हमास-इजराइल युद्ध को 26 दिन हो चुके हैं, लेकिन लड़ाई खत्म होती नहीं दिख रही। दोनों तरफ से अब तक 10 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।
इसी बीच गाजा में महिलाओं को पीरियड्स आगे बढ़ाने के लिए दवाइयों का सहारा लेना पड़ रहा है। गाजा के मेडिकल स्टार्स में सैनेटरी नैपकिन तक नहीं बचे हैं।
गाजा में महिलाओं को माहवारी के दौरान बेहद दर्द और तकलीफ से गुजरना पड़ रहा है। सैनेटरी नैपकिन न मिलने की वजह से महिलाओं को हरदम इन्फेक्शन का डर सता रहा है।
ऐसे में गाजा की महिलाओं को पीरियड्स आगे बढ़ाने के लिए दवाइयां लेनी पड़ रही हैं। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि बड़ी मात्रा में ये दवाइयां महिलाओं के लिए बेहद नुकसानदायक हैं।
अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, Gaza के खान यूनिस में डॉ. वालिद अबू कहते हैं कि गोलियां गर्भाशय की परत को झड़ने से रोकने के लिए प्रोजेस्टेरोन बनाती हैं, जिससे माहवारी लेट होती है।
हालांकि, डॉक्टरों का ये भी कहना है कि इन गोलियों के ज्यादा इस्तेमाल से महिलाओं में कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें होने लगती हैं।
बता दें कि इजराइली सेना ने नॉर्थ गाजा में सबसे बड़े जबालिया रिफ्यूजी कैंप पर हमला किया है। इस हमले में हमास के एक सीनियर कमांडर इब्राहिम बियारी सहित 50 आतंकी मारे गए हैं।
वहीं, गाजा में हमास के ठिकानों पर किए जा रहे जमीनी हमलों के दौरान इजराइल सेना के 11 सैनिक मारे जा चुके हैं। गाजा में इजराइली हमले से अब तक 8500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।