World news

इजराइल से 3 गुना ज्यादा फिलिस्तीनियों को मरवा चुका है ये मुस्लिम देश

Image credits: Getty

Gaza में अब तक 8500 से ज्यादा मौतें

इजराइल-हमास जंग को 26 दिन हो चुके हैं। इसमें अब तक गाजा में 8500 से ज्यादा की मौत हो चुकी है। इजराइल का दावा है कि उसने हमास के सीनियर कमांडर इब्राहिम बियारी को भी मार गिराया है।

Image credits: Getty

जॉर्डन ने पाकिस्तान संग मिलकर की थी 25000 फिलिस्तीनियों की हत्या

वैसे, जॉर्डन के सुल्तान ने 1970 में पाकिस्तान के जिया-उल-हक की मदद से हजारों फिलिस्तीनियों का कत्लेआम किया था। तब जिया उल हक ब्रिगेडियर थे और 25000 फिलिस्तीनियों की हत्या की थी।

Image credits: Getty

53 साल पहले पाकिस्तान ने 11 दिन में मारे थे 25 हजार फिलिस्तीनी

जॉर्डन के सुल्तान रहे हुसैन ने 1970 में पाकिस्तान के पूर्व जनरल जिया उल हक की मदद से सिर्फ 11 दिन में इतना कत्लेआम मचाया था, जो इजरायल ने 20 सालों में भी नहीं किया।

Image credits: Wikipedia

पाकिस्तान में जिया उल हक को कहते हैं 'फिलिस्तीनी हत्यारा'

इस घटना के बाद से ही जनरल जिया-उल-हक को पाकिस्तान में 'फिलिस्तीनी हत्यारे' के तौर पर जाना जाता है। जिया उल हक ने फिलिस्तीनियों के इस नरसंहार में जॉर्डन सेना की मदद की थी।

Image credits: Getty

1967 में इजराइल ने मुस्लिम देशों को सिक्स डे वॉर में चटाई थी धूल

1967 के सिक्स डे वार में जॉर्डन की सेना ने मिस्र का साथ देते हुए इजरायल पर हमला किया था। लेकिन इजराइल ने सिर्फ 6 दिन में ही 8 मुस्लिम देशों को धूल चटा दी थी। जार्डन भी हार चुका था।

Image credits: Getty

जॉर्डन ने फिलिस्तीनियों को शरण दी लेकिन..

तब 3 लाख फिलिस्तीनी शरणार्थियों ने जॉर्डन नदी के आसपास शरण ली। बाद में इन शरणार्थियों ने धीरे-धीरे खुद को एकजुट किया और जॉर्डन पर कब्जा कर सुल्तान को ही मारने पर उतारू हो गए।

Image credits: Getty

फिलिस्तीनियों ने जॉर्डन को दी चुनौती तो मिला पाकिस्तान का साथ

फिलिस्तीनी लोग जब जॉर्डन के सुल्तान हुसैन की सत्ता को चुनौती देने लगे तो उसने पाकिस्तान की सेना में ब्रिगेडियर रहे जिया-उल-हक का साथ मिला।

Image credits: Wikipedia

जिया-उल-हक ने 3 साल जॉर्डन की सेना को ट्रेनिंग दी

इसके बाद जिया-उल-हक 1967 में जॉर्डन पहुंचे और वहां 3 साल तक जॉर्डन की सेना को ट्रेनिंग दी और ब्लैक सितंबर (Black September) के नाम से ऑपरेशन शुरू किया।

Image credits: Wikipedia

पाकिस्तान के जिया-उल-हक ने किया फिलिस्तीनियों का नरसंहार

इसके बाद जॉर्डन के सुल्तान हुसैन ने पाकिस्तान के जिया-उल-हक को मौका-मुआयना करने भेजा। इसी दौरान जिया उल हक ने सीधे फिलिस्तीनियों को कत्लेआम शुरू कर दिया।

Image credits: Getty

1970 की जंग में पाकिस्तान ने किया 25 हजार फिलिस्तीनियों का कत्लेआम

1970 के इस युद्ध में पाकिस्तान के तत्कालीन ब्रिगेडियर जिया-उल-हक ने 25000 फिलिस्तीनियों को मौत के घाट उतार दिया था। हालांकि, अब वो उन्हीं फिलिस्तीनियों का मसीहा बनता है। 

Image credits: Getty