रेप, नग्न परेड के बाद हमास के आतंकियों ने ऐसे की इस लड़की की हत्या
7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया था। इस दौरान नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में आतंकियों ने कहर ढाया था। सैकड़ों लोगों को मार दिया गया और बंधक बना लिया गया।
World news Nov 01 2023
Author: Vivek Kumar Image Credits:Twitter
Hindi
आतंकवादियों ने शनि लौक को किया था अगवा
हमास के आतंकवादियों ने 23 साल की शनि लौक को अगवा कर लिया था। जर्मन-इजरायली शनि लौक के साथ आतंकियों ने रेप किया फिर उसकी हत्या कर दी। आतंकियों ने शनि लौक को नग्न कर घुमाया था।
Image credits: Twitter
Hindi
शनि लौक की मां ने बताया यह जानकर मिली राहत
जर्मन ब्रॉडकास्टर आरटीएल के साथ इंटरव्यू में शनि की मां रिकार्डा लुक ने कहा है कि उन्हें यह जानकर राहत मिली कि उनकी बेटी को कठिन समय के दौरान पीड़ा नहीं सहनी पड़ी।
Image credits: Twitter
Hindi
रिकार्डा को उम्मीद ढूंढ लिया जाएगा शव
रिकार्डा को उम्मीद है कि उसकी बेटी का शव ढूंढ लिया जाएगा और उचित अंतिम संस्कार के लिए उसके पास लौटा दिया जाएगा।
Image credits: Twitter
Hindi
खोपड़ी के टुकड़े से हुई मौत की पुष्टि
शनि लौक की मौत की पुष्टि सोमवार को इजरायली राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने की। उन्होंने खुलासा किया कि खोपड़ी के टुकड़े पर पाया गया डीएनए पीड़ित से मेल खाता है।
Image credits: Twitter
Hindi
आतंकियों ने काट दिया था सिर
हर्जोग ने जर्मनी के बिल्ड अखबार को बताया, "इसका मतलब यह है कि इन बर्बर, परपीड़क जानवरों ने इजरायलियों पर हमला करते, उन्हें प्रताड़ित करते और मारते समय उनका सिर काट दिया था।"
Image credits: Twitter
Hindi
राष्ट्रपति बोले- नरसंहार से कहीं आगे था हमने जो देखा
राष्ट्रपति ने कहा- यह बड़ी त्रासदी है। मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। गाजा-इजरायल सीमा पर हमने जो देखा वह नरसंहार से आगे है। हमने बूचड़खाना देखा। खून बहता देखा।