7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया था। इस दौरान नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में आतंकियों ने कहर ढाया था। सैकड़ों लोगों को मार दिया गया और बंधक बना लिया गया।
हमास के आतंकवादियों ने 23 साल की शनि लौक को अगवा कर लिया था। जर्मन-इजरायली शनि लौक के साथ आतंकियों ने रेप किया फिर उसकी हत्या कर दी। आतंकियों ने शनि लौक को नग्न कर घुमाया था।
जर्मन ब्रॉडकास्टर आरटीएल के साथ इंटरव्यू में शनि की मां रिकार्डा लुक ने कहा है कि उन्हें यह जानकर राहत मिली कि उनकी बेटी को कठिन समय के दौरान पीड़ा नहीं सहनी पड़ी।
रिकार्डा को उम्मीद है कि उसकी बेटी का शव ढूंढ लिया जाएगा और उचित अंतिम संस्कार के लिए उसके पास लौटा दिया जाएगा।
शनि लौक की मौत की पुष्टि सोमवार को इजरायली राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने की। उन्होंने खुलासा किया कि खोपड़ी के टुकड़े पर पाया गया डीएनए पीड़ित से मेल खाता है।
हर्जोग ने जर्मनी के बिल्ड अखबार को बताया, "इसका मतलब यह है कि इन बर्बर, परपीड़क जानवरों ने इजरायलियों पर हमला करते, उन्हें प्रताड़ित करते और मारते समय उनका सिर काट दिया था।"
राष्ट्रपति ने कहा- यह बड़ी त्रासदी है। मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। गाजा-इजरायल सीमा पर हमने जो देखा वह नरसंहार से आगे है। हमने बूचड़खाना देखा। खून बहता देखा।