Hindi

Hamas का सालाना बजट इतना कि बन जाएं 'गदर 2' जैसे 190 फिल्में

Hindi

25 दिन से चल रही हमास-इजराइल की जंग

हमास-इजराइल जंग को 25 दिन हो चुके हैं लेकिन युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि हमास के पास लंबी लड़ाई के लिए आखिर फंड कहां से आ रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के नेता विदेशों से कर रहे फंडिंग

इसी बीच, इजराइली सेना का दावा है कि गाजा में हमास ने कई ठिकाने बना रखे हैं और विदेशों में रहने वाले उसके नेता हमास को फंडिग भेज रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

Hamas का सालाना बजट 15000 करोड़ से ज्यादा

इजराइल की खुफिया एजेंसी Mossad के एक पूर्व एजेंट ने खुलासा करते हुए बताया है कि हमास का सालाना बजट 1.5 बिलियन पाउंड यानी करीब 15200 करोड़ रुपए के आसपास है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के सालाना बजट में बन जाएंगी गदर 2 जैसी 190 फिल्में

हमास का जितना सालाना बजट है, उस कीमत में 'गदर 2' जैसी 190 फिल्में बनाई जा सकती हैं। बता दें कि गदर 2 का बजट करीब 80 करोड़ रुपए था।

Image credits: Getty
Hindi

तुर्की के अलावा कतर और ईरान से भी मिल रही हमास को फंडिंग

मोसाद के पूर्व एजेंट उजी शाया के मुताबिक, हमास का वित्तीय शासन तुर्की से चलाया जा रहा है। इसके अलावा कतर से 400 मिलियन पाउंड और ईरान से 200 मिलियन पाउंड का बजट आ रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

कई इस्लामिक देशों से होती है हमास की फंडिंग

शाया के मुताबिक, हमास की कई कंपनियां सूडान, अल्जीरिया और तुर्की में हैं, जो नगदी में काम करती हैं। हमास देखने में भले ही छोटा आतंकी संगठन लगे पर उसकी फंडिंग बड़े पैमाने पर होती है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के बजट का एक बड़ा हिस्सा उसे प्रमुखों के पास

शाया ने बताया कि हमास के बजट का एक बड़ा हिस्सा हमास के प्रमुखों और उनके आतंकवादियों के पास रहता है। ये गाजा के लोगों तक नहीं पहुंचता है। हमास इससे नापाक मंसूबों को अंजाम देता है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के पास अब भी 5 लाख लीटर ईंधन मौजूद

इजरायल का दावा है कि ईंधन की किल्लत के बीच हमास के पास अब भी 5 लाख लीटर से ज्यादा ईंधन स्टोर है, लेकिन वो इसे आम जनता को नहीं दे रहा है।

Image Credits: Getty