600 ठिकाने, 150 सुरंगे तबाह, इजराइली बमबारी से अब तक 8300 मौतें
World news Oct 30 2023
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
हमास पर अब दो तरफा हमले कर रहा इजराइल
इजराइल-हमास जंग को 24 दिन हो चुके हैं, लेकिन युद्ध बढ़ता जा रहा है। इजराइली सेना अब गाजा में हमास के ठिकानों पर दो तरफ से हमले कर रही है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइली सेना ने हमास के 600 से ज्यादा ठिकाने किए ध्वस्त
गाजा में इजराइली सेना के हमले में अब तक 8300 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं IDF ने हमास के 600 से ज्यादा ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल ने हमास के 150 बंकर और सुरंगे भी कीं ध्वस्त
इजराइली सेना ने हमास के बनाए 150 सुरंगों और बंकर को भी ध्वस्त कर दिया है। इजरायली सेना अब सुरंगों में स्पंज बम का इस्तेमाल कर आतंकियों का खात्मा करने की तैयारी में है।
Image credits: Getty
Hindi
टैंक और घातक हथियारों से हमास को निशाना बना रही इजराइली सेना
इजराइली सेना गाजा पर अब दोतफा हमले कर रही है। गाजा की सीमा में घुसने के के बाद इजराइल की सेना ने टैंक और घातक हथियारों से हमास के ठिकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।
Image credits: Getty
Hindi
Gaza के चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रही इजराइली सेना
IDF के मुताबिक, गाजा पट्टी में जमीनी हमले तेज कर दिए गए हैं। गाजा के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है। सुरंगों में छुपे आतंकियों को खत्म किया जा रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
गाजा में हमास के 4 प्रमुख कमांडरों को किया ढेर
इजरायली सेना के मुताबिक, हमने गाजा में जिन आतंकियों को खत्म किया, उनमें हमास के 4 प्रमुख कमांडर शामिल है। इजराइली सेना आतंकियों पर लगातार गोले और बम बरसा रही है।
Image credits: Getty
Hindi
जमील बाबा, मुहम्मद सफादी, मुवामन हिजाजी और मुहम्मद अवदल्लाह मारे गए
IDF के मुताबिक, पिछले कुछ घंटों में जिन 4 हमास कमांडरों को मारा गया है उनमें जमील बाबा, मुहम्मद सफादी, मुवामन हिजाजी और मुहम्मद अवदल्लाह शामिल है।
Image credits: Getty
Hindi
हमास के कब्जे में हैं इजराइल के 200 से ज्यादा बंधक
बता दें कि हमास के आतंकियों ने इजराइल के 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बना रखा है। कहा जा रहा है कि हमास के आतंकियों ने बंधकों को सुरंगों में छुपा रखा है।