इजराइल-हमास जंग को 24 दिन हो चुके हैं, लेकिन युद्ध बढ़ता जा रहा है। इजराइली सेना अब गाजा में हमास के ठिकानों पर दो तरफ से हमले कर रही है।
गाजा में इजराइली सेना के हमले में अब तक 8300 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं IDF ने हमास के 600 से ज्यादा ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है।
इजराइली सेना ने हमास के बनाए 150 सुरंगों और बंकर को भी ध्वस्त कर दिया है। इजरायली सेना अब सुरंगों में स्पंज बम का इस्तेमाल कर आतंकियों का खात्मा करने की तैयारी में है।
इजराइली सेना गाजा पर अब दोतफा हमले कर रही है। गाजा की सीमा में घुसने के के बाद इजराइल की सेना ने टैंक और घातक हथियारों से हमास के ठिकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।
IDF के मुताबिक, गाजा पट्टी में जमीनी हमले तेज कर दिए गए हैं। गाजा के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है। सुरंगों में छुपे आतंकियों को खत्म किया जा रहा है।
इजरायली सेना के मुताबिक, हमने गाजा में जिन आतंकियों को खत्म किया, उनमें हमास के 4 प्रमुख कमांडर शामिल है। इजराइली सेना आतंकियों पर लगातार गोले और बम बरसा रही है।
IDF के मुताबिक, पिछले कुछ घंटों में जिन 4 हमास कमांडरों को मारा गया है उनमें जमील बाबा, मुहम्मद सफादी, मुवामन हिजाजी और मुहम्मद अवदल्लाह शामिल है।
बता दें कि हमास के आतंकियों ने इजराइल के 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बना रखा है। कहा जा रहा है कि हमास के आतंकियों ने बंधकों को सुरंगों में छुपा रखा है।