Hindi

सुरंग में तड़प-तड़प कर मरेंगे हमास के आतंकी,जानें इजराइल का नया पैंतरा

Hindi

इजराइल ने हमास आतंकियों को खत्म करने निकाला नया रास्ता

इजराइल-हमास युद्ध को 24 दिन हो चुके हैं। इसी, बीच इजराइल सेना ने हमास के आतंकियों को खत्म करने का एक नया रास्ता निकाल लिया है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास की सुरंगों का रास्ता बंद करेगी इजराइली सेना

इजराइली सेना अब गाजा में बनी हमास की सुरंगों का रास्ता बंद कर देगी, जिससे सुरंग में ही आतंकियों का दम घुट जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

स्पंज बम के जरिए सुरंगों का रास्ता बंद करेगी इजराइली सेना

इजराइली सेना स्पंज बम (Sponge Bomb) के जरिए आतंकी सुरंगों को बंद कर देगी। स्पंज बम धमाका नहीं करता बल्कि इसके फटने से बड़ी मात्रा में झाग निकलता है।

Image credits: Getty
Hindi

स्पंज बम से निकलने वाला झाग सुरंगों में जाकर चट्टान बन जाएगा

स्पंज बम से निकलने वाला झाग सुरंगों में जाकर पत्थर की तरह सख्त होकर जम जाएगा। इसके बाद सुरंगों का रास्ता जाम हो जाएगा और आतंकियों का दम घुट जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

स्पंज बम सुरंग का रास्ता पूरी तरह कर देगा बंद

Sponge Bomb भारी मात्रा में खास तरह का झाग छोड़ता है। ये झाग थोड़ी देर में ही चट्टान की तरह सख्त हो जाता है। मतलब सुरंगों में स्पंज बम फोड़ने से उनका रास्ता पूरी तरह बंद हो जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

सुरंगों की मदद से भाग निकलते हैं हमास के आतंकी

बता दें कि अभी हमास के आतंकी सुरंगों की मदद से भाग निकलते हैं। इतना ही नहीं, इन सुरंगों के जरिए वो छुपकर गुरिल्ला वॉर भी करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इन्हीं सुरंगों को आतंकियों ने बना रखा है लॉन्चिंग पैड

इन्हीं सुरंगों में हमास के आतंकी अपने हथियार छिपाते हैं। यहीं से हमले करते हैं और बड़े-बड़े हथियार रखते हैं। इजराइली सेना ग्राउंड अटैक में इन सुरंगों को तबाह करने वाली है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के बंधकों को भी इन्हीं सुरंगों में छुपाया

बता दें कि हमास ने इजराइल के बंधकों को इन्हीं सुरंगों में छुपा रखा है। ऐसे में इजराइली सेना तलाशी के दौरान एक तरफ से सुरंग में स्पंज बम फोड़ती चली जाएगी, ताकि सुरंगें बंद हो जाएं।

Image credits: Getty
Hindi

बंधकों को तलाश करते हुए इजराइली सेना बंद करती जाएगी सुरंगें

दूसरी तरफ से इजराइली सेना बंधकों को तलाश करते हुए बाहर निकलती जाएगी और आखिर में सुरंग की पूरी तलाशी लेने के बाद उसे पूरी तरह से पैक कर दिया जाएगा।

Image Credits: Getty