Gaza में हर 15 मिनट में बम मार रहा इजराइल, 40% इमारतें बनीं खंडहर
World news Oct 29 2023
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
हमास का खात्मा किए बिना नहीं रुकने वाला इजराइल
हमास-इजराइल युद्ध को 23 दिन हो चुके हैं, लेकिन जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इजराइल ने तय किया है कि वो हमास का खात्मा किए बिना नहीं रुकने वाला है।
Image credits: Getty
Hindi
Gaza पर हर 15 मिनट में बम बरसा रहा Israel
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइली सेना हर 15 मिनट में गाजा पर बम मार रही है, जिससे अब तक गाजा की 40% इमारतें खंडहर में तब्दील हो चुकी हैं।
Image credits: Getty
Hindi
हमास के हमले के बाद इजराइल ने बंद की Gaza की मानवीय सहायता
7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजराइल पहले ही गाजा को बिजली, ईंधन, पानी और मानवीय सहायता बंद कर चुका है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल ने कहा-जब तक बंधक नहीं छोड़ेंगे जंग नहीं रुकेंगे
इजराइल का साफ कहना है कि जब तक हमास हमारे 200 से ज्यादा बंधक बनाए लोगों को नहीं छोड़ता, तब तक जंग नहीं रुकेगी।
Image credits: Getty
Hindi
हमास ने कहा- पहले सीजफायर करे इजराइल
वहीं, हमास का कहना है कि इजराइल सीजफायर करे, तभी वो बंधकों को छोड़ने के लिए तैयार होगा। हालांकि, अब तक दोनों ही अपनी-अपनी शर्तों पर अड़े हुए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल ने गाजा में शुरू किया जमीनी ऑपरेशन
इजराइल ने अब गाजा में जमीनी लड़ाई भी शुरू कर दी है। हालांकि, हमास का बड़ा नेटवर्क गाजा की इमारतों के नीचे बनी सुरंगों में हैं, जहां घुसना इजराइली सेना के लिए आसान नहीं हैं।
Image credits: Getty
Hindi
Gaza को जमींदोज करने में जुटा इजराइल
हमास को पूरी तरह से मिटाने के लिए पहले गाजा शहर की इमारतों को खाली कराना होगा। इसके लिए इजराइल बिल्डिंग्स को जमींदोज करने में जुटा है।
Image credits: Getty
Hindi
हमास-इजराइल जंग में अब तक 9000 से ज्यादा मौतें
बता दें कि हमास-इजराइल की जंग में अब तक दोनों तरफ से 9000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इसमें 1400 नागरिक इजराइल के जबकि गाजा के 7700 लोग शामिल हैं।