हमास-इजराइल युद्ध को 23 दिन हो चुके हैं, लेकिन जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इजराइल ने तय किया है कि वो हमास का खात्मा किए बिना नहीं रुकने वाला है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइली सेना हर 15 मिनट में गाजा पर बम मार रही है, जिससे अब तक गाजा की 40% इमारतें खंडहर में तब्दील हो चुकी हैं।
7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजराइल पहले ही गाजा को बिजली, ईंधन, पानी और मानवीय सहायता बंद कर चुका है।
इजराइल का साफ कहना है कि जब तक हमास हमारे 200 से ज्यादा बंधक बनाए लोगों को नहीं छोड़ता, तब तक जंग नहीं रुकेगी।
वहीं, हमास का कहना है कि इजराइल सीजफायर करे, तभी वो बंधकों को छोड़ने के लिए तैयार होगा। हालांकि, अब तक दोनों ही अपनी-अपनी शर्तों पर अड़े हुए हैं।
इजराइल ने अब गाजा में जमीनी लड़ाई भी शुरू कर दी है। हालांकि, हमास का बड़ा नेटवर्क गाजा की इमारतों के नीचे बनी सुरंगों में हैं, जहां घुसना इजराइली सेना के लिए आसान नहीं हैं।
हमास को पूरी तरह से मिटाने के लिए पहले गाजा शहर की इमारतों को खाली कराना होगा। इसके लिए इजराइल बिल्डिंग्स को जमींदोज करने में जुटा है।
बता दें कि हमास-इजराइल की जंग में अब तक दोनों तरफ से 9000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इसमें 1400 नागरिक इजराइल के जबकि गाजा के 7700 लोग शामिल हैं।