Hindi

ऐश की जिंदगी जीते हैं हमास के आका, ऐसी है रईसी

Hindi

आतंक का नाम हिजबुल्लाह-हमास

हिज्बुल्लाह-हमास दो तरफ से इजराइल को उलझाए रखते हैं। दुनिया के 10 सबसे अमीर आतंकी संगठनो में शामिल फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद जैसे कई आतंकी संगठन भी इनके लिए काम करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हमास इजराइल से कैसे लड़ पाता है

6 से 10 किमी चौड़ाई और 45 किमी लंबाई वाले गाजा पट्टी पर शासन करने वाला हमास इतने मजबूत इजराइल से इशलिए लड़ पाता है, क्योंकि उसे खून बहाने के पैसे दूसरे देशों से मिलते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हमास को कहां से आता है पैसा

हमास को फिलिस्तीन की आजादी और गाजा में मानवीय मदद के नाम पर दुनियाभर से पैसा मिलता है। जिसे वह चैरिटी के नाम पर जुटाता है। उसने ग्लोबल फाइनेंसिंग नेटवर्क बना रखा है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास को पैसे पहुंचने का माध्यम

हमास को सिर्फ बैंक से नहीं बल्की क्रिप्टोकरंसी के जरिए पैसा पहुंचता है। दिसंबर 2021 से अप्रैल 2023 तक इजराइली सरकार ने करीब 190 क्रिप्टो अकाउंट ब्लॉक किए थे।

Image credits: Getty
Hindi

हमास को कितना पैसा मिला

रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के क्रिप्टो अकाउंट में 2020 से 2023 तक 4 करोड़ डॉलर से ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी आई। ब्लॉकचेन रिसर्चर्स TRM लैब्स ने बताया मई 2021 बाद 4 लाख डॉलर क्रिप्टो मिली

Image credits: Getty
Hindi

गाजा के लोगों से कर वसूलता है हमास

हमास गाजा की मदद के नाम पर दुनिया से मदद लेता है। उन्हीं गाजा के लोगों से गाजा की सुरंगों से सामान ले जाने के एवज में 30% तक लेवी वसूलता है। उसे इससे 30 करोड़ डॉलर प्राप्त होता है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास को ईरान कितना पैसा देता है

अमेरिकी गृह विभाग की 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान हर साल फिलिस्तीनी आतंकी संगठनों को 10 करोड़ डॉलर मदद देता है। सबसे ज्यादा मदद हमास और इस्लामिक जिहाद को मिलती है।

Image credits: Getty
Hindi

कहां रहते हैं हमास के बड़े नेता

गाजा के लोगों की मदद के लिए जितना पैसा पहुंचता है, उससे हमास के सभी आका लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनसे ज्यादातर बड़े नेता कतर, तुर्किए और ईरान में अमीरों की तरह जीते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हमास नेताओं को पास कितना पैसा

एक अनुमान के मुताबिक, हमास के सर्वोच्च नेता इस्माइल हानिया और खालिद मशाल के पास 400 करोड़ डॉलर और अबू मरजुक के पास करीब 300 करोड़ डॉलर की संपत्ति है।

Image Credits: Getty