Gaza में कहां है Hamas का सबसे बड़ा ठिकाना? इजराइल ने बताई हकीकत
World news Oct 27 2023
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
इजराइल के हमले में अब तक 7 हजार से ज्यादा मौतें
हमास-इजराइल जंग को 21 दिन हो चुके हैं। इजराइल के हमले में अब तक 7 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
हमास को लेकर इजराइल का सनसनीखेज खुलासा
इसी बीच, आतंकी संगठन Hamas को लेकर इजराइली फोर्स ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है, जिसे सुन आप भी चौंक जाएंगे।
Image credits: Getty
Hindi
Hamas का मेन ऑपरेशन बेस अस्पताल के नीचे
इजराइली फोर्स ने दावा किया है कि हमास का मेन ऑपरेशन बेस यानी मुख्य ठिकाना गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा के नीचे है। IDF ने इससे जुड़ी सैटेलाइट इमेज जारी की है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइली सेना के लिए अस्पताल खाली करवाना होगा मुश्किल
अगर ये सच है तो इजराइली सेना के लिए अस्पताल को खाली कराना काफी मुश्किल होगा। हालांकि, अस्पताल खाली किए बिना हमास के ठिकाने को उड़ाना आसान नहीं है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल ने गुरुवार को हमास के 5 सीनियर कमांडर को किया ढेर
इससे पहले गुरुवार को इजराइल के हमले में हमास के 5 सीनियर कमांडर मारे गए। इनमें हमास इंटेलिजेंस का डिप्टी हेड शादी बारूद भी शामिल है।
Image credits: Getty
Hindi
UN ने कहा- Gaza को नहीं मिल रही पर्याप्त मदद
इसी बीच UN का कहना है कि गाजा को जितनी मदद की जरूरत है उतनी नहीं मिल पा रही है। अब तक राहत सामग्री लेकर सिर्फ 84 ट्रक ही पहुंचे हैं, जो कि 23 लाख आबादी के हिसाब से बेहद कम है।
Image credits: Getty
Hindi
WHO ने बताई गाजा के अस्पतालों में ईंधन की कमी
वहीं, WHO ने कहा है कि गाजा के अस्पतालों में ईंधन की कमी है। यहां के 12 बड़े अस्पतालों में हर दिन 94 हजार लीटर ईंधन की जरूरत है। फ्यूल की कमी से इलाज मुश्किल हो रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल ने गाजा में 48 जगह स्ट्राइक कर 480 आतंकियों को मारा
गुरुवार को इजराइल ने साउथ गाजा में 48 जगहों पर एयरस्ट्राइक की, जिसमें 480 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले वो लोग हैं जो इजराइल की नॉर्थ गाजा छोड़ने की चेतावनी के बाद वहां आए थे।