हमास-इजराइल जंग को 21 दिन हो चुके हैं। इजराइल के हमले में अब तक 7 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं।
इसी बीच, आतंकी संगठन Hamas को लेकर इजराइली फोर्स ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है, जिसे सुन आप भी चौंक जाएंगे।
इजराइली फोर्स ने दावा किया है कि हमास का मेन ऑपरेशन बेस यानी मुख्य ठिकाना गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा के नीचे है। IDF ने इससे जुड़ी सैटेलाइट इमेज जारी की है।
अगर ये सच है तो इजराइली सेना के लिए अस्पताल को खाली कराना काफी मुश्किल होगा। हालांकि, अस्पताल खाली किए बिना हमास के ठिकाने को उड़ाना आसान नहीं है।
इससे पहले गुरुवार को इजराइल के हमले में हमास के 5 सीनियर कमांडर मारे गए। इनमें हमास इंटेलिजेंस का डिप्टी हेड शादी बारूद भी शामिल है।
इसी बीच UN का कहना है कि गाजा को जितनी मदद की जरूरत है उतनी नहीं मिल पा रही है। अब तक राहत सामग्री लेकर सिर्फ 84 ट्रक ही पहुंचे हैं, जो कि 23 लाख आबादी के हिसाब से बेहद कम है।
वहीं, WHO ने कहा है कि गाजा के अस्पतालों में ईंधन की कमी है। यहां के 12 बड़े अस्पतालों में हर दिन 94 हजार लीटर ईंधन की जरूरत है। फ्यूल की कमी से इलाज मुश्किल हो रहा है।
गुरुवार को इजराइल ने साउथ गाजा में 48 जगहों पर एयरस्ट्राइक की, जिसमें 480 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले वो लोग हैं जो इजराइल की नॉर्थ गाजा छोड़ने की चेतावनी के बाद वहां आए थे।