इजराइल का बदला: 1400 के बदले मारे 7000, Gaza को किया मटियामेट
World news Oct 27 2023
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
इजराइल-हमास जंग का 21वां दिन
हमास-इजराइल जंग को 21 दिन हो चुके हैं। इजराइल ने अपने 1400 नागरिकों के बदले फिलिस्तीन और हमास के 7000 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल की बमबारी में मटियामेट हुआ Gaza
इजराइल की बमबारी में गाजा मटियामेट हो चुका है। जिन घरों में लोग रहते थे, वहां अब उखड़े सरिए और चारों तरफ मलबा ही मलबा दिख रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल की तोप के गोले हमास के ठिकाने चुन-चुनकर कर रहे ध्वस्त
इजराइली फोर्स की तोप से निकलते गोले हमास के आतंकी ठिकानों को चुन-चुनकर ध्वस्त कर रहे हैं। पिछले 24 घंटे में इजराइल ने हमास के 400 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल ने हमास के 5 सीनियर कमांडरों को मार गिराया
इजराइली ने गुरुवार रात को हमास के 5 सीनियर कमांडरों को मार गिराया है। इनमें हमास इंटेलिजेंस का डिप्टी हेड शादी बारूद भी शामिल है। वो हमास लीडर याह्या सिनवार के साथ काम करता था।
Image credits: Getty
Hindi
हमास का दावा- इजराइल ने अपने ही 50 बंधक मारे
वहीं, हमास का दावा है कि हमले में इजराइल के ही 50 बंधक मारे गए हैं। बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास आतंकियों ने इजराइल के 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था।
Image credits: Getty
Hindi
हमास ने अब तक इजराइल के सिर्फ 4 बंधक किए रिहा
इनमें से हमास ने अब तक सिर्फ 4 बंधकों को रिहा किया है। वहीं, इजराइल का कहना है कि जब तक हमारे बंधक रिहा नहीं होते, ये जंग रुकने वाली नहीं है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल ने इस डर से गाजा में रोक रखी है ईंधन सप्लाई
बता दें कि इजराइल ने गाजा में बड़े पैमाने पर ईंधन की सप्लाई रोक दी है। इजराइल को डर है कि ईंधन का इस्तेमाल हमास उस पर हमलों के लिए कर सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल ने 2 दिन में मारे 1237 लोग
रिपोर्ट के मुताबिक, युद्ध के 20वें दिन इजराइली सेना के हमले में गाजा में 482 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले यानी 19वें दिन गाजा में 755 लोग मारे गए थे।