Hindi

कतर का कड़ा कानून: खुलकर नहीं कर सकते रोमांस, अफेयर पर जेल !

Hindi

कतर में भारतीय नौसैनिकों को सजा

कतर में भारत के 8 पूर्व नौसैनिकों को फांसी की सजा दी गई है। उन पर कतर की जासूसी करने का आरोप है। भारत सरकार अपने पूर्व नौसैनिकों को छुड़ाने की कोशिश में जुट गया है।

Image credits: Pexels
Hindi

कतर में कैसा कानून

कतर में हर चीज को लेकर कड़े कानून हैं। इस मुस्लिम देश में पॉर्न या सेक्स को टैबू की तरह मानते हैं। देश में इस तरह के कानून बेहद सख्त रहे हैं। फीफा वर्ल्ड कप के दौरान खूब चर्चा हुई।

Image credits: Getty
Hindi

फीफा वर्ल्ड कप में कड़े कानून

साल 2022 में फीफी वर्ल्ड कप कतर में आयोजित हुआ। जिसमें तमाम तरह के नियम और कायदे बनाए गए। जिसे लेकर पूरी दुनिया में विवाद भी हुए। ये कानून बहुत अजीबो-गरीब रहे।

Image credits: Wikipedia
Hindi

कतर में वन नाइट स्टैंड नहीं

फीफा वर्ल्ड कप के दौरान नियमों में एक नियम ये भी था कि वहां कोई वन नाइट स्टैंड नहीं कर सकता। अगर कोई होटल या फ्लैट में एक रात रूका तो कानून के तहत उसे 7 साल की जेल हो जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

कपल को होटल में कमरा नहीं

कतर के होटलों में सिर्फ पति-पत्नी ही एक कमरे में रह सकते हैं। इसी कारण फीफा वर्ल्ड कप के दौरान कपल्स को होटलों में कमरे नहीं दिए जा रहे थे। मैच के बाद पार्टी पर भी बैन लगाया गया था

Image credits: Getty
Hindi

कतर में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर गुनाह

कतर में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर यानी शादी के बाद किसी से रिश्ता गैरकानूनी माना जाता है। ऐसा करने पर उसे सख्त से सख्त सजा दी जाती है। कई सालों तक जेल में भी रखा जा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

कतर में नहीं कर सकते रोमांस

कतर एक ऐसा देश है, जहां कोई भी खुलकर रोमांस नहीं कर सकता है। खुले में रोमां प्रतिबंधित है। अगर कोई खुलकर रोमांस करते पाया गया तो उसे सजा दी जाती है। कई और कानून बेहद कड़े हैं।

Image credits: Pexels

कतर की कैद से अपने नौसैनिकों को छुड़ाने भारत के पास क्या रास्ता?

गाजा में हमास ने कहां छुपाए इजराइली बंधक, सैटेलाइट तक नहीं ढूंढ पा रहा

Gaza में बच्चों के हाथों पर क्यों बांधे जा रहे धागे, वजह चौंकाने वाली

कतर है आतंकियों का सबसे बड़ा रहनुमा, कई बार हो चुका साबित