Hindi

Gaza में बच्चों के हाथों पर क्यों बांधे जा रहे धागे, वजह चौंकाने वाली

Hindi

इजराइली सेना ने हमास के 400 से ज्यादा ठिकानों पर की बमबारी

इजराइल-हमास जंग के 20वें दिन इजराइली सेना ने गाजा में हमास के 400 से ज्यादा ठिकानों पर बमबारी की। इस दौरान हमास के कई आतंकियों को मार गिराया।

Image credits: Getty
Hindi

Gaza पट्टी में रहने वालों को हर पल सता रहा मौत का डर

Gaza पट्टी में रहने वाले लोगों को मौत का डर इस कदर सता रहा है कि पता नहीं कब इजरायल की बमबारी में उनका कोई अपना या वो खुद उसकी चपेट में आ जाएं।

Image credits: Getty
Hindi

शवों की पहचान के लिए गाजा वासी कर रहे ये काम

बम गिरते ही लोगों के शरीर के परखच्चे उड़ जाते हैं और कई बार शवों को पहचान पाना भी मुश्किल होता है। ऐसे में लोग अब अपने बच्चों के हाथों में रंगीन धागे बांध रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बच्चों के हाथों में रंगीन धागे बांध रहे Gaza के लोग

Gaza में कई परिवार के लोगों ने अपने बच्चों के हाथों में रंगीन धागे बांधे हैं, ताकि अगर उन्हें कुछ होता है तो वो इन धागों से अपने परिवार के लोगों की पहचान कर सकें।

Image credits: Getty
Hindi

20 दिन में इजराइल ने गाजा को बनाया खंडहर

बता दें कि 20 दिन की जंग में इजराइल ने गाजा को खंडहर बना दिया है। गाजा में जगह-जगह इमारतों का मलबा, रोते-बिलखते बच्चे और घरों से उठता धुंआ दिख रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

बंधक छोड़े बिना इजराइल नहीं चालू करेगा खाने-पीने की सप्लाई

Gaza में न तो खाने-पीने का सामान है, न बिजली और ना ही ईंधन। इजराइल ने युद्ध के चलते इनकी सप्लाई रोक दी है। इजराइल की शर्त है जब तक हमारे बंधक नहीं छोड़ेंगे, सप्लाई बंद रखेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने अब तक हमास के कई वेपन डिपो, बंकर और आतंकी खत्म किए

बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायली वायुसेना लगातार हमले कर रही है। अब तक हमास के कई वेपन डिपो, बंकर और आतंकी खत्म किए जा चुके हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के आतंकियों को चुन-चुनकर मार रही इजराइली सेना

इजराइल के टैंक भी अब गाजा में घुस चुके हैं और चुन-चुनकर हमास के आतंकियों को ढेर कर रहे हैं। इजराइल ने कसम खाई है कि वो हमास का खात्मा करके ही दम लेगा।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में अब तक 7000 लोगों की मौत

बता दें कि इजराइल के हमले में अब तक गाजा में 7000 लोगों की मौत हुई है, जिसमें फिलिस्तीनी और हमास के आतंकी शामिल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जंग में इजराइल के भी 1400 बेगुनाह नागरिक मारे गए

वहीं, इस जंग में इजराइल के भी 1400 बेगुनाह नागरिक मारे गए हैं। हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला करते हुए 250 लोगों को गोली मारी थी। साथ ही 200 लोगों को बंधक बना लिया था।

Image Credits: Getty