Hindi

अमेरिका में हर शख्स के पास इतनी बंदूकें, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

Hindi

अमेरिका में फायरिंग, 22 मौत

अमेरिका के लेविस्टन, मेन में एक शख्स की अंधाधुंध फायरिंग में कम से कम 22 लोग मारे गए हैं। करीब दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं। इससे पहले भी यूएस में फायरिंग की कई घटनाएं हुई हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

अमेरिका का गन कल्चर कैसा है

अमेरिका का गन कल्चर काफी पुराना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस देश में किसी भी शॉपिंग मॉल में कपड़े खरीदने जैसा ही बंदूक खरीदा जा सकता है। इसलिए लोग आसानी से गन खरीद लेते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

अमेरिका में कितनी बंदूकें हैं

अमेरिका में जितने लोग रहते हैं, उससे भी ज्यादा वहां बंदूकें हैं। एक ही फैमिली में कई-कई हथियार हैं। लोगों को खतरनाक हथियार रखने का भी शौक है। इसमें असॉल्ट राइफल जैसे वेपन हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

अमेरिका में बंदूकों का आंकड़ा

अमेरिका की कुल आबादी करीब 33 करोड़ है। जबकि पूरे अमेरिकी लोगों के पास बंदूकों की संख्या 39 करोड़ से ज्यादा है। ये आंकड़ा साल 2018 का है। इसके बाद इस संख्या में इजाफा भी हुआ है।

Image credits: Pexels
Hindi

अमेरिका में हर व्यक्ति के पास कितनी बंदूकें

आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में प्रति 100 लोगों के पास औसतन 120.5 बंदूकें हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा बंदूकें अमेरिका के लोगों के पास ही हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

अमेरिका में बंदूक रखने का नियम

अमेरिकी संविधान अपने नागरिकों को बंदूक रखने का अधिकार देता है। यूएस में सेल्फ डिफेंस के लिए कोई भी हथियार रख सकता है। इस वजह से दुकान से आसानी से बंदूक खरीद सकते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

अमेरिका में फायरिंग से कितनी मौतें

रिपोर्ट्स के अनुसार, 50 साल में अमेरिका में करीब 14 लाख से ज्यादा लोग फायरिंग में मारे गए हैं। इनमें मास शूटिंग की घटनाएं भी शामिल हैं। आए दिन इस तरह की वारदात होती रहती हैं।

Image credits: Pexels

बच्चों के खून से सने हाथ, जानें अब ईरान ने किसे बताया असल हत्यारा

G20 Summit के इस ऐलान से बौखलाया हमास, US प्रेसीडेंट का शॉकिंग बयान

3 आतंकी संगठनों ने की इजराइल को घेरने की तैयारी, बनाया खतरनाक Plan

150 रुपए की चीज खाकर बेरहम हुए हमास आतंकी, बन गए कसाई !