अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के साथ साझा प्रेस कांफ्रेंस की है। इसमें बाइडेन ने इजराइल हमास वार को लेकर चौंकाने वाली बात कही।
अमेरिका के प्रेसीडेंट जो बाइडेन ने कहा कि जी20 समिट के दौरान भारत, मिडिल ईस्ट-यूरोप आर्थिक गलियारे को लेकर सहमति बनी थी। हमास की बौखलाहट का यह भी कारण हो सकता है।
भारत की अध्यक्षता में कुछ महीने पहले ही नई दिल्ली में जी20 समिट का आयोजन किया गया था। दिल्ली घोषणापत्र में इस बात का ऐलान किया गया था कि भारत से लेकर यूरोप तक कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
जी20 समिट के दौरान अमेरिका, भारत, सउदी अरब, यूएई, फ्रांस, जर्मनी, इटली और ईयू के नेताओं की इस आर्थिक गलियारे पर सहमति बनी थी। यह कई देशों को जोड़ने का प्रोजेक्ट है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इजराइल पर हमास के हमले का कारण यह गलियारा भी हो सकता है। हालांकि मेरे पास कोई सबूत नहीं है लेकिन यह मेरी अंतरात्मा की आवाज है।
दरअसल, आईएमईईसी का मतलब है इंडिया, मिडिल ईस्ट इकॉनामिक कॉरिडोर। यह भारत से होकर मध्य पूर्व एशिया और फिर यूरोपीय देशों को भी कनेक्ट करने का प्रोजेक्ट है।
माना जा रहा है कि यह चीन के बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव का विकल्प है। नई दिल्ली के जी20 समिट के दौरान इस आर्थिक गलियारे की जोर शोर से घोषणा की गई थी।
यह प्रोजेक्ट खाड़ी देशों को न सिर्फ भारत से बल्कि दूसरी तरफ यूरोप से भी सीधा जोड़ देगा। बाइडेन का कहना है कि यह हमास को रास नहीं आया और इतना बड़ा हमला हो गया।