Hindi

ईरान पर कहर बनकर टूटेगा ये हथियार, जानें क्यों कांपते हैं दुश्मन?

Hindi

ईरान-अमेरिका में बढ़ती जा रही टेंशन

हमास-इजराइल युद्ध को 19 दिन हो चुके हैं, लेकिन जंग थमती नहीं दिख रही है। इस युद्ध के चलते ईरान और अमेरिका में भी तनाव बढ़ता जा रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिका ने अपने सबसे खतरनाक हथियार को तैनात करने की बात कही

इसी बीच, अमेरिका ने अपने सबसे खतरनाक हथियारों में से एक थाड यानी टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (THAAD) सिस्‍टम को तैनात करने की बात कही है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

अमेरिका ने THAAD को तैनात करते हुए ईरान को फिर दी चेतावनी

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने UNSC में आयोजित एक बैठक में ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि हम अपने सैनिकों पर हुए हमले के जवाब में THAAD को तैनात करने जा रहे हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

THAAD की तैनाती से मिडिल-ईस्ट में बढ़ेगा तनाव

अमेरिका का थाड मिसाइल सिस्‍टम अगर इस क्षेत्र में तैनात होता है तो इजराइल-हमास की ये जंग अब ईरान-अमेरिका युद्ध में भी तब्दील हो सकती है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

अमेरिका अब तक अपने इन हथियारों को कर चुका तैनात

2 एयरक्रॉफ्ट कैरियर, फाइटर जेट्स और सैनिकों की तैनाती के बाद अब अमेरिका अपने खतरनाक मिसाइल सिस्टम को मिडिल ईस्ट में तैनात करने जा रहा है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

अमेरिका ने साफ कहा- वो खुलकर इजराइल के साथ

अमेरिका ने साफ कहा है कि अगर मिडिल-ईस्ट में हालात नहीं सुधरे तो इस जंग में वो खुलकर इजराइल का साथ देगा और उसे कोई रोक नहीं पाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

क्या है अमेरिका का THAAD

THAAD अमेरिका का सबसे मॉर्डर्न मिसाइल सिस्टम है, जो मीलों दूर से आ रही मिसाइल को इंटरसेप्ट कर हवा में ही मार गिराता है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

'Hit to Kill' तकनीक पर काम करता है THAAD

THAAD मिसाइल डिफेंस सिस्टम 'Hit to Kill' तकनीक पर काम करता है। यानी ये दुश्मन की मिसाइल को पूरी तरह से खत्‍म करने के बाद ही रुकता है।

Image credits: Getty
Hindi

200 KM दूर की मिसाइल मार गिराता है THAAD

इसमें एक साथ 8 एंटी मिसाइलें दागने की क्षमता है। इस मिसाइल सिस्टम की मारक क्षमता 200 KM दूरी और 150 KM की ऊंचाई तक है।

Image credits: Getty
Hindi

मानव रहित रडार और मिसाइल लॉन्चर से लैस है THAAD

THAAD में मध्यम रेंज की बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों को मार गिराने की क्षमता है। ये डिफेंस सिस्टम मानव रहित रडार और मिसाइल लॉन्चर से लैस है।

Image credits: Getty

क्या है गाजा मेट्रो, जहां बनता है इजराइल पर अटैक का प्लान?

कनाडा में जलाया तिरंगे में लिपटा मोदी का पुतला, लगे हिंदू विरोधी नारे

क्या इजराइल को हरा सकता है हिजबुल्ला, जानें हमास से कितना ताकतवर?

रोनेवाला तक नहीं बचा कोई..इजराइल-हमास जंग की 10 दर्दनाक तस्वीरें