इजरायल-हमास युद्ध को 18 दिन हो गए हैं। इस दौरान 6500 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। गाजा और इजराइल में कई घर ऐसे हैं, जहां अब कोई रोनेवाला तक नहीं बचा है।
गाजा के दीर अल-बलाह शहर के कई घरों में हालात बेहद खराब हैं। कई परिवार के परिवार उजड़ चुके हैं। यहां तक कि घरों में अब कोई शोक जताने वाला भी नहीं है।
अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा के दीर अल-बलाह में इजराइली सेना द्वारा जिस तरह बमबारी की जा रही है, उससे पूरे के पूरे परिवार तबाह हो रहे हैं।
गाजा के रहवासी जंग रोकने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन दुनिया इसका रास्ता निकालने की जगह उन्हें मदद पहुंचाने में लगी है।
गाजा के लोगों का कहना है कि जब जिंदगी ही नहीं बचेगी तो मदद का क्या करेंगे। गाजा में हर तरफ उजड़ी इमारतें, मलबे में दबे लोग और रक्तपात दिख रहा है।
हालांकि, आतंकी संगठन हमास भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। उसने इजराइल के बंधकों को छोड़ने के लिए अब एक नई शर्त रखी है।
हमास का कहना है कि अगर इजराइल उसे ईंधन की सप्लाई करता है तो वो उसके 50 बंधकों को रिहा कर देगा। लेकिन इजराइल ने हमास की मांग को ठुकरा दिया है।
बता दें कि हमास के आतंकियों ने इजराइल के 200 से ज्यादा नागरिकों को बंधक बना रखा है। हालांकि, सोमवार को दो बुजुर्ग महिलाओं को हमास ने रिहा किया है।
इजराइल का कहना है कि हमारे सभी बंधकों को रिहा करने पर ही ईंधन की सप्लाई चालू करेंगे। बता दें कि इजराइल ने पिछले 24 घंटे में हमास के 400 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया है।
बता दें कि इजराइल के हमले में अब तक गाजा में कई आतंकियों समेत 5100 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। वहीं इजराइल के भी 1400 बेगुनाह नागरिकों की जान गई है।