Hindi

रोनेवाला तक नहीं बचा कोई..इजराइल-हमास जंग की 10 दर्दनाक तस्वीरें

Hindi

इजराइल-हमास जंग में अब तक 6500 से ज्यादा मौतें

इजरायल-हमास युद्ध को 18 दिन हो गए हैं। इस दौरान 6500 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। गाजा और इजराइल में कई घर ऐसे हैं, जहां अब कोई रोनेवाला तक नहीं बचा है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा-इजराइल में कई परिवार के परिवार उजड़े

गाजा के दीर अल-बलाह शहर के कई घरों में हालात बेहद खराब हैं। कई परिवार के परिवार उजड़ चुके हैं। यहां तक कि घरों में अब कोई शोक जताने वाला भी नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल की बमबारी से गाजा में तबाही

अल जजीरा की र‍िपोर्ट के मुताबिक, गाजा के दीर अल-बलाह में इजराइली सेना द्वारा जिस तरह बमबारी की जा रही है, उससे पूरे के पूरे परिवार तबाह हो रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

Gaza के रहवासी लगा रहे जंग रोकने की गुहार

गाजा के रहवासी जंग रोकने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन दुनिया इसका रास्ता निकालने की जगह उन्हें मदद पहुंचाने में लगी है।

Image credits: Getty
Hindi

Gaza के लोगों का कहना, जब जिंदगी ही नहीं बचेगी तो मदद का क्या?

गाजा के लोगों का कहना है कि जब जिंदगी ही नहीं बचेगी तो मदद का क्या करेंगे। गाजा में हर तरफ उजड़ी इमारतें, मलबे में दबे लोग और रक्तपात दिख रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास भी पीछे हटने को तैयार नहीं

हालांकि, आतंकी संगठन हमास भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। उसने इजराइल के बंधकों को छोड़ने के लिए अब एक नई शर्त रखी है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास ने इजराइल के सामने रखी ये शर्त

हमास का कहना है कि अगर इजराइल उसे ईंधन की सप्लाई करता है तो वो उसके 50 बंधकों को रिहा कर देगा। लेकिन इजराइल ने हमास की मांग को ठुकरा दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

Hamas ने इजराइल के 200 से ज्यादा लोगों को बना रखा बंधक

बता दें कि हमास के आतंकियों ने इजराइल के 200 से ज्यादा नागरिकों को बंधक बना रखा है। हालांकि, सोमवार को दो बुजुर्ग महिलाओं को हमास ने रिहा किया है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने 24 घंटे में हमास के 400 ठिकानों को बनाया निशाना

इजराइल का कहना है कि हमारे सभी बंधकों को रिहा करने पर ही ईंधन की सप्लाई चालू करेंगे। बता दें कि इजराइल ने पिछले 24 घंटे में हमास के 400 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में 5100 तो इजराइल में 1400 लोगों ने गंवाई जान

बता दें कि इजराइल के हमले में अब तक गाजा में कई आतंकियों समेत 5100 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। वहीं इजराइल के भी 1400 बेगुनाह नागरिकों की जान गई है। 

Image Credits: Getty