हमास-इजराइल जंग को 18 दिन बीत चुके हैं, लेकिन युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच, इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने हमास को लेकर एक बड़ी चिंता जताई है।
इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग के मुताबिक, हमास के आतंकियों के पास केमिकल वेपंस हो सकते हैं, जिनसे पूरी दुनिया में तबाही मच सकती है।
इजरायल ने हमास आतंकियों के पास से मिले मैनुअल के आधार पर ये दावा किया है। इस मैनुअल में बताया गया है कि साइनाइड से हथियार कैसे बनाया जाए।
इजरायल का ये दावा पूरी दुनिया के लिए चिंता की बात है, क्योंकि अगर आतंकियों के पास केमिकल हथियार हैं तो वो न सिर्फ इजराइल बल्कि पूरी दुनिया में तबाही मचा सकता है।
दरअसल, 7 अक्टूबर को इजराइल के म्यूजिक फेस्ट में जब हमास आतंकियों ने हमला किया था तो उसमें कुछ मारे गए थे। तब उनके पास से कुछ मैनुअल मिले, जिसमें केमिकल वेपंस का जिक्र है।
हालांकि, इजराइल डिफेंस फोर्स इस बात की पुख्ता जानकारी जुटाने में लगी है कि क्या वाकई में हमास के आतंकियों के पास केमिकल हथियार हो सकते हैं।
बता दें कि केमिकल वेपंस कई तरह की जहरीली गैसों और लिक्विड का मिश्रण हो सकते हैं, जो न सिर्फ इंसानों बल्कि पूरे पर्यावरण के लिए जानलेवा हैं।
केमिकल हथियार से पूरे क्षेत्र में जहरीली गैस और रेडिएशन फैल जाता है, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ के साथ ही फेफड़े खराब हो जाते हैं। इससे बड़ी संख्या में मौतें हो सकती हैं।