येरूशलम से तेल अवीव तक तबाही मचा सकता है ये देश, बना रहा खतरनाक प्लान
World news Oct 24 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
इजराइल के खिलाफ ईरान का प्लान
इजराइल के खिलाफ ईरान अपने लड़ाकों के साथ 9 स्ट्रैटेजिक हथियारों को जुटाना शुरू कर दिया है। 9 लड़ाकों के 9 गुटों को 9 स्ट्रैटेजिक हथियार ईरान देगा।
Image credits: Getty
Hindi
कितने खतरनाक ईरान के हथियार
ईरान के प्लान का हिस्सा इन हथियारों में फतह-11- बैलिस्टिक, स्कड मिसाइल, कहर-1, खैबर शिकन, बद्र-1, बुरकान-2 एच, कियाम, शॉर्ट रेंज रॉकेट, शाहेद 131/136 आत्मघाती ड्रोन हैं।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल के खिलाफ तैयार हो रहा फ्रंट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान इजरायल की 9 फ्रंट पर घेराबंदी की तैयारी कर रहे है। इन मोर्चों में लेबनान, सीरिया, वेस्ट बैंक, जॉर्डन, मिस्र, भूमध्यसागर, लाल सागर और इराक हैं।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल में तबाही की साजिश
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान समर्थित फौज इजरायल की संसद से लेकर IDF हेडक्वार्टर, येरूशलम सेंटर और पीएम नेतन्याहू के ऑफिस को अपना निशाना बना सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल में अटैक की तैयारी
खुफिया सूत्रों से पता चला है कि ईरान की प्लानिंग येरूशलम से लेकर तेल अवीव तक तबाही मचाने की है। इजरायली बॉर्डर को पार कर कोने-कोने में बारूदी कोहराम मचाने की साजिश है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल में हमले का प्लान तैयार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान एक-एक इस्लामिक संगठनों को जोड़ रहा और हथियार जुटा रहा है। अपने प्लान में लेबनान के हिजबुल्लाह गुट को उसने जिम्मेदारी तक दे दी है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल का क्या है दावा
येरूशलम पोस्ट के हवाले से खबर आई है कि इजराइल पर हमले का ईरान तरीका खोज रहा है। वह अपने साथ इराक, सीरिया और यमन में मिलिशिया को लाने की कोशिश में जुटा है।
Image credits: Getty
Hindi
ईरान को अमेरिका की धमकी
अमेरिका ने ईरान को धमकी दी है कि अगर इजराइल-हमास जंग में वह शामिल हुआ तो अमेरिकी कहर झेलने को तैयार रहे। अमेरिका टू फ्रंट वॉर के लिए बिल्कुल तैयार है।