इजराइल के खिलाफ ईरान अपने लड़ाकों के साथ 9 स्ट्रैटेजिक हथियारों को जुटाना शुरू कर दिया है। 9 लड़ाकों के 9 गुटों को 9 स्ट्रैटेजिक हथियार ईरान देगा।
ईरान के प्लान का हिस्सा इन हथियारों में फतह-11- बैलिस्टिक, स्कड मिसाइल, कहर-1, खैबर शिकन, बद्र-1, बुरकान-2 एच, कियाम, शॉर्ट रेंज रॉकेट, शाहेद 131/136 आत्मघाती ड्रोन हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान इजरायल की 9 फ्रंट पर घेराबंदी की तैयारी कर रहे है। इन मोर्चों में लेबनान, सीरिया, वेस्ट बैंक, जॉर्डन, मिस्र, भूमध्यसागर, लाल सागर और इराक हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान समर्थित फौज इजरायल की संसद से लेकर IDF हेडक्वार्टर, येरूशलम सेंटर और पीएम नेतन्याहू के ऑफिस को अपना निशाना बना सकती है।
खुफिया सूत्रों से पता चला है कि ईरान की प्लानिंग येरूशलम से लेकर तेल अवीव तक तबाही मचाने की है। इजरायली बॉर्डर को पार कर कोने-कोने में बारूदी कोहराम मचाने की साजिश है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान एक-एक इस्लामिक संगठनों को जोड़ रहा और हथियार जुटा रहा है। अपने प्लान में लेबनान के हिजबुल्लाह गुट को उसने जिम्मेदारी तक दे दी है।
येरूशलम पोस्ट के हवाले से खबर आई है कि इजराइल पर हमले का ईरान तरीका खोज रहा है। वह अपने साथ इराक, सीरिया और यमन में मिलिशिया को लाने की कोशिश में जुटा है।
अमेरिका ने ईरान को धमकी दी है कि अगर इजराइल-हमास जंग में वह शामिल हुआ तो अमेरिकी कहर झेलने को तैयार रहे। अमेरिका टू फ्रंट वॉर के लिए बिल्कुल तैयार है।