पिछले 17 दिनों से गाजा पर इजराइल बमबारी जारी है। इजरायल जिस तरह गाजा पर हमले कर रहा है, उससे एक्सपर्ट्स अंदेशा जता रहे हैं कि यह युद्ध अब महायुद्ध में बदल रहा है।
ईरान से लेकर मिडिल ईस्ट के 57 देश इजरायल को धमकी दे चुके हैं कि अगर इजराइली सेना गाजा पट्टी में घुसती है तो युद्ध के नए मोर्चे खुल जाएंगे और स्थिति गंभीर हो सकती है।
गाजा की सीमा में इजरायली सेना के जाने के बाद पहली बार हमास और उसकी जमीनी भिड़ंत देखने को मिली। हमास ने इजरायल के सैनिकों पर कई मिसाइलें दागी हैं।
विशेषज्ञों के मुताबिक, इजरायल जानता है मिडिल ईस्ट में उसके खिलाफ कहां-कहां से युद्ध हो सकते हैं। इसलिए वो सीरिया पर भी हमले कर रहा है। दमिश्क-अलेप्पो एयरपोर्ट बंद करना पड़ा है।
विशेषज्ञों का कहना है कि इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध के बीच दुनिया के पावरफुल देश आमने-सामने आ गए हैं। 72 घंटे में अमेरिका, चीन और रूस ने जो किए वो महायुद्ध के संकेत हो सकते हैं।
इस युद्ध की आग धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। अब इसमें चीन और रूस की भी एंट्री हो गई है। अमेरिका पहले से ही है। ऐसे में सवाल है कि हालात बिगड़ने पर युद्ध रोकने की जिम्मेदारी कौन उठाएगा
इजराइल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका के बाद चीन ने 6 युद्धपोत अरब सागर में बैकअप के लिए लगा दिए हैं। रूस के लड़ाकू विमान खतरनाक मिसाइलों के साथ काला सागर में तैनात हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान अलग प्लान बना रहा है। 9 फ्रेंट पर इजरायल को घेरने की तैयारी है। इसमें लेबनान, सीरिया, वेस्ट बैंक, जॉर्डन, मिस्र, भूमध्यसागर, लाल सागर, इराक हैं।
अभी भी गाजा से हमास इजराइल पर रॉकेट दाग रहा है। लेबनान की ओर से हिजबुल्ला अटैक कर रहा है। यमन से भी इजरायल पर हमले हो रहे। अगर इजराइल ने पलटवार किया तो महायुद्ध हो सकता है।