इजराइल-हमास युद्ध के 17वें दिन इजराइली फोर्स ने गाजा की तरफ से छोड़ी गई एक संदिग्ध चीज को उड़ा दिया है। माना जा रहा है कि ये ड्रोन था।
इसके अलावा इजराइल के आयरन डोम ने गाजा से इज़राइली हवाई क्षेत्र में संदिग्ध तौर पर घुसने वाले एक ड्रोन को भी मार गिराया है।
इजराइली डिफेंस फोर्स के मुताबिक, साउथ लेबनान की तरफ से इजराइल पर एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल हमले को अंजाम देने की तैयारी की जा रही थी। हालांकि, IDF ने इसे नाकाम कर दिया।
इजराइली सेना का कहना है कि हम पर अब तक 7400 रॉकेट्स से हमला हुआ है, जबकि हमास ने कहा था कि उसने 5000 रॉकेट दागे हैं।
वहीं, IDF का दावा है कि हमास के द्वारा दागे गए रॉकेटों में से 550 से ज्यादा गाजा पट्टी पर ही गिरे हैं। इन हमलों में गाजा में रहने वाले फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है।
इजराइल के डिफेंस मिनिस्टर योव गैलेंट का कहना है कि ये जंग महीनों तक खिंच सकती है। वहीं IDF के चीफ का कहना है कि इस जंग को रोकने का अब एक ही रास्ता बचा है।
IDF चीफ जोनाथन कॉनरिकस का कहना है कि अगर हमास सरेंडर (आत्मसमर्पण) कर दे और इजराइल के बंधकों को रिहा कर दे, उसी स्थिति में ये युद्ध थम सकता है।
बता दें कि गाजा में हो रही चौतरफा बमबारी के बीच लोग एक बार फिर से नॉर्थ गाजा लौटने लगे हैं। वे इजराइल की चेतावनी और मौत के खौफ को दरकिनार कर फिर नॉर्थ गाजा आ रहे हैं।