Hindi

इजराइल ने Gaza से छोड़ी संदिग्ध चीज को पकड़ा, लेबनानी ड्रोन भी उड़ाया

Hindi

इजराइली फोर्स ने संदिग्ध चीज को पकड़ा

इजराइल-हमास युद्ध के 17वें दिन इजराइली फोर्स ने गाजा की तरफ से छोड़ी गई एक संदिग्ध चीज को उड़ा दिया है। माना जा रहा है कि ये ड्रोन था।

Image credits: Getty
Hindi

आयरन डोम ने संदिग्ध ड्रोन को भी उड़ाया

इसके अलावा इजराइल के आयरन डोम ने गाजा से इज़राइली हवाई क्षेत्र में संदिग्ध तौर पर घुसने वाले एक ड्रोन को भी मार गिराया है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल से हमले की तैयारी को किया नाकाम

इजराइली डिफेंस फोर्स के मुताबिक, साउथ लेबनान की तरफ से इजराइल पर एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल हमले को अंजाम देने की तैयारी की जा रही थी। हालांकि, IDF ने इसे नाकाम कर दिया।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली सेना का दावा- हम पर 7400 रॉकेटों से हुआ हमला

इजराइली सेना का कहना है कि हम पर अब तक 7400 रॉकेट्स से हमला हुआ है, जबकि हमास ने कहा था कि उसने 5000 रॉकेट दागे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के 550 से ज्यादा रॉकेट गाजा में ही गिरे

वहीं, IDF का दावा है कि हमास के द्वारा दागे गए रॉकेटों में से 550 से ज्यादा गाजा पट्टी पर ही गिरे हैं। इन हमलों में गाजा में रहने वाले फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है।

Image credits: Getty
Hindi

महीनों तक खिंच सकती है हमास-इजराइल की जंग

इजराइल के डिफेंस मिनिस्टर योव गैलेंट का कहना है कि ये जंग महीनों तक खिंच सकती है। वहीं IDF के चीफ का कहना है कि इस जंग को रोकने का अब एक ही रास्ता बचा है।

Image credits: Getty
Hindi

जब तक रिहा नहीं होते इजराइल के बंधक, युद्ध थमने के आसार नहीं

IDF चीफ जोनाथन कॉनरिकस का कहना है कि अगर हमास सरेंडर (आत्मसमर्पण) कर दे और इजराइल के बंधकों को रिहा कर दे, उसी स्थिति में ये युद्ध थम सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

चौतरफा बमबारी के बीच नॉर्थ गाजा लौट रहे फिलिस्तीनी

बता दें कि गाजा में हो रही चौतरफा बमबारी के बीच लोग एक बार फिर से नॉर्थ गाजा लौटने लगे हैं। वे इजराइल की चेतावनी और मौत के खौफ को दरकिनार कर फिर नॉर्थ गाजा आ रहे हैं।

Image Credits: Getty