Hindi

दूर तक जाएगी इजराइल-हमास युद्ध की आग, जानें क्या-क्या हो जाएगा खाक?

Hindi

गाजा से पलायन जारी

मध्यपूर्व पर दुनिया की निगाह है। इजरायल हमास पर बड़े हमले की तैयारी में है। गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुचांने के प्रयास जारी है। उत्तरी गाजा से दक्षिणी ओर पलायन जारी है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल की रणनीतियां क्या है

इजरायल हमास पर धीरे धीरे हमले बढ़ा रहा है। आसपास के देशों के लिए भी उसकी रणनीतियां तैयार हो रही है। इस बार इजराइल हमास पर सिर्फ हमला नहीं करेगा बल्कि कुछ बड़ा करने वाला है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल-हमास में क्या होने वाला है

इजरायल हमास युद्ध में हिजबुल्ला की अघोषित एंट्री तो हो ही चुकी है। यही कारण है कि इजराइल अपनी रणनीति पहले से बिल्कुल अलग कर रहा है। यानी युद्ध का दायरा दूसरे देशों तक बढ़ेगा।

Image credits: Getty
Hindi

दक्षिणी लेबनान का क्या होगा

हमास पर हमले के बीच इजराइल ने अपने उत्तर में दक्षिणी लेबनान से लगी सीमा से सटे शहर खाली करा लिए हैं। यहीं ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के ठिकाने बताए जाते हैं। इससे आशंकाएं बढ़ गई हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली नागरिकों को जॉर्डन छोड़ने का आदेश

इजरायल ने अपने नागरिकों से मिस्र और जॉर्डन को तुरंत छोड़ने का आदेश दिया है। यहां तक की मोरक्को जाने वालों को भी अलर्ट किया है। इन देशों में इजरायली नागरिकों पर हमला हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिका-ब्रिटेन और जर्मनी क्या कर रहे

तीनों देशों ने अपने नागरिकों से लेबनान छोड़ने को कहा है। इससे पता चलता है कि इलाके में सैन्य संघर्ष बढ़ सकता है। हिजबुल्लाह लेबनान से ही सक्रिय है। इसलिए हमले की आशंका है।

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिका का समर्थन सिर्फ इजराइल को

अमेरिकी राष्ट्रपति के इजराइल यात्रा से पहले गाजा अस्पताल पर हमले से फिलिस्तीनी समर्थक देशों से बातचीत के प्रयास को झटका लगा। जॉर्डन ने मुलाकात रद्द की। उनकी यात्रा इजराइल तक रह गई।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल-हमास युद्ध से बंटी दुनिया

इस युद्ध को रोकने के कोई ठोस प्रयास नहीं हो रहे। पश्चिमी देश इजरायल के साथ हैं। मामला शांत नहीं हुआ तो अरब देश,रूस खुलकर फिलिस्तीन के साथ आ जाएंगे। दुनिया दो हिस्सों में बंट जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

क्या इजराइल-फिलिस्तीन का तनाव बढ़ेगा

विशेषज्ञों का मानना है कि इजराइल इस बार शांत नहीं बैठने वाला है। अगर उसे अमेरिका जैसे देशों ने नहीं रोका तो तनाव बढ़ेगा। युद्ध लंबे समय तक खिंच जाएगा। जिसकी आग कई देशों तक पहुंचेगी

Image Credits: Getty