इजराइल-हमास जंग के 15वें दिन इजराइल की सेना ने एक बार फिर नॉर्थ गाजा खाली करने के लिए कहा है। रविवार को इजराइल ने नॉर्थ गाजा में अरबी में लिखे पर्चे गिराए हैं।
इजराइली सेना द्वारा गिराए इन पर्चों में चेतावनी दी गई है कि अगर इलाका खाली नहीं किया गया तो लोगों को हमास का साथी समझ कर मारा जाएगा।
इतना ही नहीं, इस तरह का मैसेज गाजा पट्टी में मोबाइल फोन में ऑडियो मैसेजों के जरिये भी लोगों तक सर्कुलेट किया गया है।
इन संदेशों में कहा गया है- नॉर्थ गाजा में आपकी मौजूदगी जिंदगी को खतरे में डाल सकती है। अगर कोई भी नॉर्थ गाजा छोड़कर साउथ की तरफ नहीं गया तो उसे हमास का सहयोगी माना जाएगा।
इजराइल द्वारा गाजा में ये संदेश ऐसे समय जारी किया गया है, जब सेना ने गाजा पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं। हालांकि, सेना ने कहा है कि हम किसी भी आम आदमी को निशाना नहीं बनाना चाहते।
फिलिस्तीनियों का कहना है कि एयर स्ट्राइक के बीच दक्षिण गाजा की तरफ जाना खतरनाक हो सकता है। इजराइल को ये पहले बताना था कि नॉर्थ गाजा में रहने वालों को हमास समर्थक माना जाएगा।
दूसरी ओर, लेबनान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्ला इजराइल पर लगातार गोलीबारी कर रहा है। इसके चलते इजराइल ने लेबनान सीमा से सटे 13 गांवों को खाली करा लिया है।
माना जा रहा है कि अगर हिजबुल्ला की तरफ से हमले बंद नहीं होते हैं तो इजराइल भी इन हमलों का करारा जवाब देगा। इससे ये लडाई अभी और लंबी खिंच सकती है।