Hindi

खाली कर दो Gaza वरना कोई नहीं बचेगा, जानें इजराइल ने अब किसे चेताया

Hindi

इजराइल ने नॉर्थ गाजा में पर्चे गिरा कर दी चेतावनी

इजराइल-हमास जंग के 15वें दिन इजराइल की सेना ने एक बार फिर नॉर्थ गाजा खाली करने के लिए कहा है। रविवार को इजराइल ने नॉर्थ गाजा में अरबी में लिखे पर्चे गिराए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पर्चे में दी गई नॉर्थ गाजा तत्काल खाली करने की वॉर्निंग

इजराइली सेना द्वारा गिराए इन पर्चों में चेतावनी दी गई है कि अगर इलाका खाली नहीं किया गया तो लोगों को हमास का साथी समझ कर मारा जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा पट्टी में मोबाइल में ऑडियो मैसेजेस के जर‍िये भी पहुंचाया संदेश

इतना ही नहीं, इस तरह का मैसेज गाजा पट्टी में मोबाइल फोन में ऑडियो मैसेजों के जर‍िये भी लोगों तक सर्कुलेट क‍िया गया है।

Image credits: Getty
Hindi

नॉर्थ गाजा में आपकी मौजूदगी जिंदगी को खतरे में डाल सकती है

इन संदेशों में कहा गया है- नॉर्थ गाजा में आपकी मौजूदगी जिंदगी को खतरे में डाल सकती है। अगर कोई भी नॉर्थ गाजा छोड़कर साउथ की तरफ नहीं गया तो उसे हमास का सहयोगी माना जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली सेना ने कहा- नहीं चाहते, आम आदमी बने निशाना

इजराइल द्वारा गाजा में ये संदेश ऐसे समय जारी किया गया है, जब सेना ने गाजा पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं। हालांकि, सेना ने कहा है कि हम किसी भी आम आदमी को निशाना नहीं बनाना चाहते।

Image credits: Getty
Hindi

एयर स्‍ट्राइक के बीच दक्ष‍िण गाजा की तरफ जाना खतरनाक

फिलिस्तीनियों का कहना है कि एयर स्‍ट्राइक के बीच दक्ष‍िण गाजा की तरफ जाना खतरनाक हो सकता है। इजराइल को ये पहले बताना था कि नॉर्थ गाजा में रहने वालों को हमास समर्थक माना जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

आतंकी संगठन हिजबुल्ला इजराइल पर लगातार कर रहा गोलीबारी

दूसरी ओर, लेबनान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्ला इजराइल पर लगातार गोलीबारी कर रहा है। इसके चलते इजराइल ने लेबनान सीमा से सटे 13 गांवों को खाली करा लिया है।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्ला की तरफ से हमले बंद नहीं हुए तो इजराइल देगा करारा जवाब

माना जा रहा है कि अगर हिजबुल्ला की तरफ से हमले बंद नहीं होते हैं तो इजराइल भी इन हमलों का करारा जवाब देगा। इससे ये लडाई अभी और लंबी खिंच सकती है।

Image Credits: Getty