Hindi

हमास इजरायल जंग के बीच विवादों में आई ये एक्ट्रेस, दुखाया अपनों का दिल

हमास इजरायल जंग के बीच इजरायली एक्ट्रेस गैल गैडोट विवाद में हैं। इन्हें 'वंडर वूमन' और फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की फिल्मों में काम करने के चलते दुनियाभर में पहचाना जाता है।

Hindi

गैल गैडोट ने हटाया इंस्टाग्राम पोस्ट

गैल गैडोट ने इंस्टाग्राम पर इजरायल हमास जंग को लेकर पोस्ट किया था। उन्होंने दोनों तरफ निर्दोष लोगों के मारे जाने की निंदा की थी। विवाद बढ़ा तो उन्होंने अपना पोस्ट हटा दिया था।

Image credits: Twitter- Gal Gadot
Hindi

गैल गैडोट की हुई आलोचना

गैल को अपने पोस्ट के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा। लोगों ने उन्हें अपने देश के लोगों का दिल दुखाने वाला बताया। गैल ने कहा कि 'मेरी इच्छा इजरायल को विश्व स्तर पर बढ़ावा देना है।'

Image credits: Twitter- Gal Gadot
Hindi

गैडोट बोलीं- मेरे शब्दों को गलत समझा गया

गैडोट ने अपने पोस्ट पर सफाई देते हुए कहा, “मेरे शब्दों को गलत समझा गया। मुझे इस बात का दुख है कि मेरे शब्दों को मेरी मंशा के अनुसार नहीं समझा गया।”

Image credits: Twitter- Gal Gadot
Hindi

गैडोट बोली- चाहती हूं इजरायल का प्रतिनिधित्व करूं

गैडोट ने कहा कि मैं चाहती हूं कि वैश्विक मंच पर इजरायल का प्रतिनिधित्व करूं। हम जिन कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं उन पर प्रकाश डालूं। आलोचकों के खिलाफ दुनिया में समर्थन जुटाऊं।

Image credits: Twitter- Gal Gadot
Hindi

मेरा दिल दुख रहा है: गैडोट

गैडोट ने कहा, "मैं इजरायल की आवाज को बढ़ावा देने के लिए अपनी पूरी शक्ति लगाना जारी रखूंगी। मेरा दिल दुख रहा है। मेरी आत्मा चल रही घटनाओं के दुःख से भारी है।"

Image credits: Twitter- Gal Gadot
Hindi

2004 में मिस इजरायल बनीं थीं गैल गैडोट

गैल गैडोट का जन्म 30 अप्रैल 1985 को हुआ था। वह 2004 में मिस इजरायल बनीं थीं। उन्होंने 2004 में मिश यूनिवर्स के लिए इजरायल का प्रतिनिधित्व किया था।

Image credits: Twitter- Gal Gadot
Hindi

इजरायल डिफेंस फोर्सेज में दो साल किया काम

2004 के बाद गैल गैडोट ने इजरायल डिफेंस फोर्सेज में दो साल तक कॉम्बैट फिटनेस ट्रेनर के रूप में काम किया था। इसके बाद मॉडलिंग और एक्टिंग करियर के लिए आईडीसी हर्जलिया में पढ़ाई की।

Image credits: Twitter- Gal Gadot
Hindi

वंडर वुमन फिल्म से मिला था स्टारडम

2009 में आई हॉलीवुड फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस में गैल गिसेले याशर के रोल में दिखीं थीं। इसके बाद उन्हें इसके कई सीक्वल में काम मिला। उन्होंने फिल्म वंडर वुमन से स्टारडम हासिल किया।

Image credits: Twitter- Gal Gadot
Hindi

बैटमैन वर्सेज सुपरमैन में किया काम

गैल गैडोट ने बैटमैन वर्सेज सुपरमैन और डॉन ऑफ जस्टिस में काम किया है। उन्होंने नेटफ्लिक्स एक्शन-कॉमेडी फिल्म रेड नोटिस (2021) और मिस्ट्री फिल्म डेथ ऑन द नाइल (2022) में काम किया है।

Image credits: Twitter- Gal Gadot

मस्जिद से हमले कर रहे थे Hamas आतंकी, इजराइल ने उड़ाया कमांड सेंटर

तो क्या दो हिस्सों में बंट जाएगा गाजा? बदल जाएगी फिलिस्तीन की तस्वीर

15वें दिन गाजा को मदद का रास्ता साफ, इजरायल-हमास युद्ध के 10 अपडेट्स

शादी से पहले मिलते हैं लड़का-लड़की, करते हैं ऐसा, इजराइल में अजब रिवाज