इसी बीच, रविवार को इजराइल की सेना ने वेस्ट बैंक में जेनिन की अल-अंसार मस्जिद पर एयरस्ट्राइक की।
इजराइल डिफेंस फोर्स का कहना है कि सिक्योरिटी इंटेलिजेंस से हमें पता चला कि हमास के आतंकियों ने मस्जिद को कमांड सेंटर बना रखा था। वे यहीं से हमले की प्लानिंग कर उसे अंजाम दे रहे थे।
इसके अलावा इजराइल ने सीरिया के एयरपोर्ट्स पर भी हमला किया। सीरिया की न्यूज एजेंसी का कहना है कि रविवार सुबह इजराइल ने अलेप्पो और दमिश्क के एयरपोर्ट पर हमला किया।
इजराइल सेना के हमले में दोनों एयरपोर्ट्स के रनवे तबाह हो गए, जिसके चलते एयरपोर्ट पर सर्विस रोकनी पड़ी है। वहीं, दमिश्क पर एयरस्ट्राइक में 1 कर्मचारी की जान चली गई है।
इससे पहले इजराइल ने शनिवार को वेस्ट बैंक में जेनिन के रिफ्यूजी कैंप पर हमला किया था। वहीं लेबनान से हिजबुल्ला ने भी इजराइल पर हमले किए।
इजराइल द्वारा हिजबुल्ला पर किए गए हमले में अब तक हिजबुल्ला के 14 आतंकी मारे जा चुके हैं। बता दें कि हिजबुल्ला लेबनान समर्थित आतंकी संगठन है, जिसे ईरान मदद करता है।
वहीं, इजराइली सेना ने दावा किया है कि युद्ध की शुरुआत से लेकर अब तक हमास के 550 रॉकेट मिसफायर हुए हैं, जो गाजा में ही गिरे हैं। इसकी वजह से काफी लोगों की जान गई है।
बता दें कि हमास-इजराइल युद्ध में दोनों ओर से अब तक 5800 लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइल के 1403 लोग मारे गए हैं, जबकि गाजा में 4385 लोगों की जान गई है।