मस्जिद से हमले कर रहे थे Hamas आतंकी, इजराइल ने उड़ाया कमांड सेंटर
World news Oct 22 2023
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
युद्ध के 15वें दिन भी हमास पर जारी है एयरस्ट्राइक
इसी बीच, रविवार को इजराइल की सेना ने वेस्ट बैंक में जेनिन की अल-अंसार मस्जिद पर एयरस्ट्राइक की।
Image credits: Getty
Hindi
आतंकियों ने मस्जिद को बनाया था कमांड सेंटर
इजराइल डिफेंस फोर्स का कहना है कि सिक्योरिटी इंटेलिजेंस से हमें पता चला कि हमास के आतंकियों ने मस्जिद को कमांड सेंटर बना रखा था। वे यहीं से हमले की प्लानिंग कर उसे अंजाम दे रहे थे।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल ने सीरिया के एयरपोर्ट्स पर हमला किया
इसके अलावा इजराइल ने सीरिया के एयरपोर्ट्स पर भी हमला किया। सीरिया की न्यूज एजेंसी का कहना है कि रविवार सुबह इजराइल ने अलेप्पो और दमिश्क के एयरपोर्ट पर हमला किया।
Image credits: Getty
Hindi
दमिश्क पर एयरस्ट्राइक में 1 कर्मचारी की मौत
इजराइल सेना के हमले में दोनों एयरपोर्ट्स के रनवे तबाह हो गए, जिसके चलते एयरपोर्ट पर सर्विस रोकनी पड़ी है। वहीं, दमिश्क पर एयरस्ट्राइक में 1 कर्मचारी की जान चली गई है।
Image credits: Getty
Hindi
हमास के साथ ही हिजबुल्ला से भी लड़ रहा इजराइल
इससे पहले इजराइल ने शनिवार को वेस्ट बैंक में जेनिन के रिफ्यूजी कैंप पर हमला किया था। वहीं लेबनान से हिजबुल्ला ने भी इजराइल पर हमले किए।
Image credits: Getty
Hindi
हिजबुल्लाह के 14 आतंकी मारे गए
इजराइल द्वारा हिजबुल्ला पर किए गए हमले में अब तक हिजबुल्ला के 14 आतंकी मारे जा चुके हैं। बता दें कि हिजबुल्ला लेबनान समर्थित आतंकी संगठन है, जिसे ईरान मदद करता है।
Image credits: Getty
Hindi
हमास के 550 से ज्यारा रॉकेट हुए मिसफायर
वहीं, इजराइली सेना ने दावा किया है कि युद्ध की शुरुआत से लेकर अब तक हमास के 550 रॉकेट मिसफायर हुए हैं, जो गाजा में ही गिरे हैं। इसकी वजह से काफी लोगों की जान गई है।
Image credits: Getty
Hindi
हमास-इजराइल जंग में अब तक 5800 मौतें
बता दें कि हमास-इजराइल युद्ध में दोनों ओर से अब तक 5800 लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइल के 1403 लोग मारे गए हैं, जबकि गाजा में 4385 लोगों की जान गई है।