शुक्रवार को हमास ने दो अमेरिकी बंधकों मां और बेटी को रिहा कर दिया है। अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन ने दोनों बंधकों से बात की और एक ट्वीट कर तस्वीर भी शेयर की।
हमास की चंगुल में फंसे दोनों अमेरकी बंधकों के छूटने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मदद के लिए इजराइल और कतर का आभार जताया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजा को मदद के लिए सामानों से लदे ट्रकों की लंबी कतारें मिस्र से राफा बॉर्डर पर खड़ी हैं। सभी को इंतजार है कि कब उन्हें आदेश मिले और वे सीमा पार जाएं।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अमेरिकी मानवीय सहायता की पहली खेप एक-दो दिन में गाजा पहुंच जाएगी। राफा क्रॉसिंग की बात करते उन्होंने कहा कि जल्द ही 20 ट्रक अंदर जाएंगे।
अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया,उसके 600 नागरिक गाजा पट्टी में फंसे हैं। उन्हें निकालने के लिए कोई रास्ता या मदद नहीं मिली है। फिलिस्तीनी में घुसने और बाहर आने के दोनों रास्ते बंद हैं
अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी और सऊदी अरब ने लेबनान संकट को देखते हुए अपने-अपने नागरिकों से लेबनान छोड़ने का निर्देश दिया है।
गाजा में आंतरिक मंत्रालय की तरफ से बयान आया है कि इजराइली हवाई हमले तेज हो गए हैं। इजरायल पर गाजा पट्टी के उत्तर, मध्य और दक्षिण में कई घरों को निशाना बनाने का आरोप लगा है।
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आए एक बयान में बताया गया कि इजरायली सेना ने 24 घंटों में 350 से ज्यादा नागरिकों को मार डाला है। अब गाजा में मरने वालों की संख्या 4,137 हो गई है।
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से युद्ध की अपडेट्स में बताया गया है कि अभी भी इमारतों के मलबों में बड़ी संख्या में बच्चे और बुजुर्ग दबे हैं। 720 बच्चों के लापता होने की भी सूचना है
गाजा पट्टी और फिलिस्तीन के कई लोगों को डर है कि इजराइल गाजा में जमीनी हमले न कर दे। अगर ऐसा हुआ तो हालात और बद से बदतर हो सकते हैं। खाना-पानी का संकट और भी बढ़ सकता है।