Hindi

15वें दिन गाजा को मदद का रास्ता साफ, इजरायल-हमास युद्ध के 10 अपडेट्स

Hindi

हमास के चंगुल से अमेरिकी बंधक रिहा

शुक्रवार को हमास ने दो अमेरिकी बंधकों मां और बेटी को रिहा कर दिया है। अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन ने दोनों बंधकों से बात की और एक ट्वीट कर तस्वीर भी शेयर की।

Image credits: Getty
Hindi

कतर-इजराइल को धन्यवाद

हमास की चंगुल में फंसे दोनों अमेरकी बंधकों के छूटने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मदद के लिए इजराइल और कतर का आभार जताया है।

Image credits: Getty
Hindi

राफा बॉर्डर पर रूकी मदद

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजा को मदद के लिए सामानों से लदे ट्रकों की लंबी कतारें मिस्र से राफा बॉर्डर पर खड़ी हैं। सभी को इंतजार है कि कब उन्हें आदेश मिले और वे सीमा पार जाएं।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा को मदद का रास्ता साफ

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अमेरिकी मानवीय सहायता की पहली खेप एक-दो दिन में गाजा पहुंच जाएगी। राफा क्रॉसिंग की बात करते उन्होंने कहा कि जल्द ही 20 ट्रक अंदर जाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में कितने अमेरिकी फंसे

अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया,उसके 600 नागरिक गाजा पट्टी में फंसे हैं। उन्हें निकालने के लिए कोई रास्ता या मदद नहीं मिली है। फिलिस्तीनी में घुसने और बाहर आने के दोनों रास्ते बंद हैं

Image credits: Getty
Hindi

लेबनान छोड़ने के निर्देश

अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी और सऊदी अरब ने लेबनान संकट को देखते हुए अपने-अपने नागरिकों से लेबनान छोड़ने का निर्देश दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में इजराइली हमले तेज

गाजा में आंतरिक मंत्रालय की तरफ से बयान आया है कि इजराइली हवाई हमले तेज हो गए हैं। इजरायल पर गाजा पट्टी के उत्तर, मध्य और दक्षिण में कई घरों को निशाना बनाने का आरोप लगा है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में मरने वालों की संख्या बढ़ी

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आए एक बयान में बताया गया कि इजरायली सेना ने 24 घंटों में 350 से ज्यादा नागरिकों को मार डाला है। अब गाजा में मरने वालों की संख्या 4,137 हो गई है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में कई बच्चे घायल, कई लापता

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से युद्ध की अपडेट्स में बताया गया है कि अभी भी इमारतों के मलबों में बड़ी संख्या में बच्चे और बुजुर्ग दबे हैं। 720 बच्चों के लापता होने की भी सूचना है

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में जमीनी हमले की प्लानिंग

गाजा पट्टी और फिलिस्तीन के कई लोगों को डर है कि इजराइल गाजा में जमीनी हमले न कर दे। अगर ऐसा हुआ तो हालात और बद से बदतर हो सकते हैं। खाना-पानी का संकट और भी बढ़ सकता है।

Image Credits: Getty