हमास-इजराइल युद्ध के बीच कनाडा के PM जस्टिन ट्रुडो टोरंटो की एक मस्जिद पहुंचे, जहां लोग उन पर भड़क उठे। लोगों ने इजरायल-हमास के बीच चल रही जंग पर ट्रुडो के रुख की आलोचना की।
इतना ही नहीं, मस्जिद में लोगों ने ट्रुडो के सामने ही शर्म करो, शर्म करो के नारे लगाए। यहां तक कि लोगों ने जस्टिन ट्रुडो को बोलने तक नहीं दिया।
7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजराइल ने भी पलटवार किया था। इस पर जस्टिन ट्रुडो ने कहा था कि इजरायल को अपनी आत्मरक्षा करने का अधिकार है।
यही वजह है कि जस्टिन ट्रुडो जब गाजा के लोगों से हमदर्दी जताने मस्जिद में पहुंचे तो उन्हें लोगों की गालियां सुनने के साथ ही उनके गुस्से का शिकार होना पड़ा।
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने ओंटारियो के ब्रैम्पटन में कहा- हम सभी गाजा में हुए हमलों से आहत हैं और हर कोई दुख में है।
बता दें कि जस्टिन ट्रुडो की लिबरल पार्टी के सांसद मुस्लिम ग्रुप के साथ मिलकर दबाव बना रहे हैं कि कनाडा गाजा में सीजफायर की वकालत करे।
टोरंटो की सांसद सलमा जाहिद ने ट्रुडो को चिट्ठी लिखकर गाजा को सपोर्ट करने के लिए समर्थन मांगा। चिट्ठी में लिखा- गाजा में सीजफायर होने के साथ ही लोगों तक मदद पहुंचनी चाहिए।
हमास-इजराइल युद्ध को 15 दिन हो चुके हैं। इस दौरान दोनों तरफ से करीब 5800 लोग मारे जा चुके हैं। इजराइल के 1400 नागरिक मारे गए हैं, जबकि गाजा में करीब 4400 लोगों की मौत हुई है।