Hindi

मस्जिद पहुंचे कनाडा के PM को पड़ी गालियां, जानें क्यों घिरे Trudeau

Hindi

टोरंटो की एक मस्जिद में पहुंचे थे Justin Trudeau

हमास-इजराइल युद्ध के बीच कनाडा के PM जस्टिन ट्रुडो टोरंटो की एक मस्जिद पहुंचे, जहां लोग उन पर भड़क उठे। लोगों ने इजरायल-हमास के बीच चल रही जंग पर ट्रुडो के रुख की आलोचना की।

Image credits: X
Hindi

लोगों ने ट्रुडो के सामने ही शर्म करो, शर्म करो के नारे लगाए

इतना ही नहीं, मस्जिद में लोगों ने ट्रुडो के सामने ही शर्म करो, शर्म करो के नारे लगाए। यहां तक कि लोगों ने जस्टिन ट्रुडो को बोलने तक नहीं दिया।

Image credits: X
Hindi

जस्टिन ट्रुडो ने कहा था- इजराइल को अपनी आत्मरक्षा का अधिकार

7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजराइल ने भी पलटवार किया था। इस पर जस्टिन ट्रुडो ने कहा था कि इजरायल को अपनी आत्मरक्षा करने का अधिकार है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल का पक्ष लेने पर जस्टिन ट्रुडो को पड़ी गालियां

यही वजह है कि जस्टिन ट्रुडो जब गाजा के लोगों से हमदर्दी जताने मस्जिद में पहुंचे तो उन्हें लोगों की गालियां सुनने के साथ ही उनके गुस्से का शिकार होना पड़ा।

Image credits: Getty
Hindi

जस्टिन ट्रुडो ने कहा- हम सभी गाजा में हुए हमलों से आहत

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने ओंटारियो के ब्रैम्पटन में कहा- हम सभी गाजा में हुए हमलों से आहत हैं और हर कोई दुख में है।

Image credits: Getty
Hindi

जस्टिन ट्रुडो पर गाजा का सपोर्ट करने का दबाव

बता दें कि जस्टिन ट्रुडो की लिबरल पार्टी के सांसद मुस्लिम ग्रुप के साथ मिलकर दबाव बना रहे हैं कि कनाडा गाजा में सीजफायर की वकालत करे।

Image credits: Getty
Hindi

टोरंटो की मुस्लिम सांसद ने ट्रुडो को लिखी चिट्ठी

टोरंटो की सांसद सलमा जाहिद ने ट्रुडो को चिट्ठी लिखकर गाजा को सपोर्ट करने के लिए समर्थन मांगा। चिट्ठी में लिखा- गाजा में सीजफायर होने के साथ ही लोगों तक मदद पहुंचनी चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल-हमास जंग में अब तक 5800 से ज्यादा मौतें

हमास-इजराइल युद्ध को 15 दिन हो चुके हैं। इस दौरान दोनों तरफ से करीब 5800 लोग मारे जा चुके हैं। इजराइल के 1400 नागरिक मारे गए हैं, जबकि गाजा में करीब 4400 लोगों की मौत हुई है।

Image Credits: Getty