Hindi

मुसलमान जो हमास नहीं दे रहे इजराइल का साथ, जानें क्यों?

Hindi

क्या इजराइल में मुसलमान रहते हैं

यहूदियों के देश इजराइल में बड़ी संख्या में अरब मुसलमान भी रहते हैं। इन्हीं में से एक बदू समुदाय भी है, जो खानाबदोश अरब रहे और दक्षिण इजरायल के रेतीले हिस्से पर रहते थे।

Image credits: Pexels
Hindi

बदू मुस्लिम कौन हैं

बदू मुसलमानों के पास अरब के बाकी समुदायों की तरह पैसा और पावर नहीं हुआ करता था। ये लोग चरवाहे का काम करते थे और सीमा पर ही रहा करते थे।

Image credits: Pexels
Hindi

यहूदियों से कैसे मिले बदू मुसलमान

16वीं सदी में तुर्क के शासकों ने इजरायल पर कब्जा कर लिया। त इजराइली लोगों ने मजबूत और ईमानदार बदू मुस्लिम जिनका अरब से वास्ता नहीं था, उन्हें सुरक्षा में तैनात करना शुरू किया।

Image credits: Pexels
Hindi

इजराइल की सेना में मुस्लिमों में एंट्री

जब इजराइल बना तब खुफिया सोर्स नहीं था, ऐसे में अरब देशों के हमसे के दौरान चरवाहे बनकर इन मुस्लिमों ने जानकारी इकट्ठा की और IDF तक पहुंचाईं। इसके बाद उनकी सेना में भर्ती शुरू हुई।

Image credits: Getty
Hindi

रेगिस्तान से मेन लैंड में मुस्लिमों की वापसी

इजराइली सेना में आने के बाद बदू मुस्लिमों को IDF की मदद के बदले हर तरह की सुविधाएं मिली। सेना ने दक्षिणी हिस्से में भी उनकी एक टुकड़ी तैनात की गई, जो गाजा के करीब का इलाका है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली सेना में मुस्लिमों की तैनाती

गाजा के पास इजराइली सेना की टुकड़ी में साल 1986 में बदू मुस्लिमों की भर्ती की गई। आज इजरायल के सभी सीमावर्ती इलाकों में ये मुस्लिम तैनात हैं और देश की रक्षा करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली सेना में कितने बदू मुसलमान

इजराइल में दो लाख से ज्यादा बदू मुसलमान हैं। 2021 में करीब 600 बदू ने मिलिट्री ट्रेनिंग के लिए रजिस्टर करवाया। IDF के मुताबिक, हर साल करीब 450 बदू मुस्लिम सेना में शामिल होते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दुनिया में कितने बदू मुस्लिम

दुनिया में 40 लाख के करीब बदू मुसलमान हैं। इजराइल के अलावा मिस्र, सीरिया, जॉर्डन, सऊदी, इराक और लीबिया में ये रहते हैं। सुन्नी बदू में पुरुष-महिलाएं दोनों सिर पर स्कार्फ लगाते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

बेहद खास होते हैं बदू मुसलमान

कई सालों तक रेगिस्तान में रहने के कारण इनके शरीर और दिमाग काफी मजबूत हैं। रेत में पांवों के हल्के निशान देखकर भी ये बता सकते हैं कि वहां से पुरुष गुजरा या महिला। इनकी कई खासियत हैं

Image Credits: Pexels