इजराइल-हमास युद्ध को 17 दिन हो चुके हैं, लेकिन किसी भी सूरत में ये जंग थमती नहीं दिख रही है। दोनों तरफ से भारी गोलाबारी की जा रही है।
इसी बीच इजराइल सेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने कहा कि ये युद्ध अब एक ही शर्त पर रुक सकता है।
एक इंटरव्यू में इजराइली सेना के जोनाथन कॉनरिकस ने कहा कि अगर हमास सरेंडर (आत्मसमर्पण) कर दे और बंधकों को रिहा कर दे तभी ये युद्ध रुक सकता है।
इजराइली सेना के जोनाथन कॉनरिकस ने कहा- इस युद्ध का अंत तभी होगा जब हमास पूरी तरह खत्म हो जाए और भविष्य में कभी भी किसी इजराइली नागरिक को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत ना जुटा सके।
इसी बीच, गाजा में घुसे इजराइली सेनिकों की भिड़ंत हमास के आतंकियों से हुई। इस दौरान आतंकियों ने इजराइली सेना पर एंटी-टैंक्स मिसाइल से फायर किया।
हमास के इस हमले में एक इजराइली सैनिक की मौत हो गई है। वहीं, हमास का दावा है कि गाजा पट्टी में घुसे इजराइली सैनिक अपने टैंक और मिलिट्री व्हीकल छोड़कर वापस भाग गए।
पिछले 24 घंटे में इजराइली सेना द्वारा गाजा पर की गई बमबारी में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इस तरह इजराइल के हमले में अब तक 4800 लोगों की जान जा चुकी है।
संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के प्रमुख का कहना है कि गाजा में अब 3 दिन का ईंधन बचा है। अगर सप्लाई नहीं हुई तो अस्पतालों में डीजल न होने से जनरेटर बंद हो जाएंगे। इससे लोग बेमौत मरेंगे।