Hindi

अब 1 ही शर्त पर बख्शेंगे Hamas को, जानें किसने और क्यों दी चेतावनी?

Hindi

इजराइल-हमास युद्ध का 17वां दिन

इजराइल-हमास युद्ध को 17 दिन हो चुके हैं, लेकिन किसी भी सूरत में ये जंग थमती नहीं दिख रही है। दोनों तरफ से भारी गोलाबारी की जा रही है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल सेना प्रमुख ने कहा- अब एक ही शर्त पर रुकेगी जंग

इसी बीच इजराइल सेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने कहा कि ये युद्ध अब एक ही शर्त पर रुक सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली सेना प्रमुख ने कहा- युद्ध खत्म करने का अब सिर्फ एक रास्ता

एक इंटरव्यू में इजराइली सेना के जोनाथन कॉनरिकस ने कहा कि अगर हमास सरेंडर (आत्मसमर्पण) कर दे और बंधकों को रिहा कर दे तभी ये युद्ध रुक सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के खात्मे तक जारी रहेगी जंग

इजराइली सेना के जोनाथन कॉनरिकस ने कहा- इस युद्ध का अंत तभी होगा जब हमास पूरी तरह खत्म हो जाए और भविष्य में कभी भी किसी इजराइली नागरिक को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत ना जुटा सके।

Image credits: Getty
Hindi

हमास ने इजराइली सैनिकों पर दागी एंटी-टैंक्स मिसाइल

इसी बीच, गाजा में घुसे इजराइली सेनिकों की भिड़ंत हमास के आतंकियों से हुई। इस दौरान आतंकियों ने इजराइली सेना पर एंटी-टैंक्स मिसाइल से फायर किया।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के हमले में एक इजराइली सैनिक की मौत

हमास के इस हमले में एक इजराइली सैनिक की मौत हो गई है। वहीं, हमास का दावा है कि गाजा पट्टी में घुसे इजराइली सैनिक अपने टैंक और मिलिट्री व्हीकल छोड़कर वापस भाग गए।

Image credits: Getty
Hindi

पिछले 24 घंटे में इजराइली सेना ने मारे 400 से ज्यादा फिलिस्तीनी

पिछले 24 घंटे में इजराइली सेना द्वारा गाजा पर की गई बमबारी में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इस तरह इजराइल के हमले में अब तक 4800 लोगों की जान जा चुकी है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में बचा सिर्फ 3 दिन का ईंधन

संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के प्रमुख का कहना है कि गाजा में अब 3 दिन का ईंधन बचा है। अगर सप्लाई नहीं हुई तो अस्पतालों में डीजल न होने से जनरेटर बंद हो जाएंगे। इससे लोग बेमौत मरेंगे।

Image credits: Getty

मुसलमान जो हमास नहीं दे रहे इजराइल का साथ, जानें क्यों?

दूर तक जाएगी इजराइल-हमास युद्ध की आग, जानें क्या-क्या हो जाएगा खाक?

Hamas से भी बड़ी गलती कर रहा हिजबुल्ला, जानें किसने दी बड़ी चेतावनी

Israel की 10 सबसे खूबसूरत Actress, एक तो बिल्कुल काजोल जैसी