Hindi

अब हमास का बचना नामुमकिन, इजराइल ने बनाया इतना खतरनाक प्लान

Hindi

बदला पूरा करके ही मानेगा इजराइल

इजराइल पर हमास के हमले के दिन ही इजराइली पीएम नेतन्याहू ने जंग ए ऐलान करते हुए कहा था कि हमास ने इजरायली नागरिकों पर हमला करके अपने लिए नर्क के दरवाजे खोल दिए हैं

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में छिपे हमास आतंकियों पर एक्शन

इजराइली सेना ने गाजा पट्टी (Gaza Patti) के सुरंगों में छिपे हमास के आतंकियों को खत्म करने के लिए सबसे खतरनाक प्लान तैयार कर लिया है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास का अंत अब नजदीक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी सेना के घातक हथियार इसमें इजरायली सेना की मदद करेंगे। सुरंग में छिपे हमास आतंकियों को खत्म करने एक स्ट्राइक फोर्स बनाई गई है।

Image credits: Getty
Hindi

जमीनी स्ट्राइक करेगी इजराइली सेना

इजरायली सेना गाजा में हवाई हमले कर हमास के ठिकानों को बर्बाद कर रही है। अब तक हमास को काफी नुकसान पहुंचा है। अब इजरायल की सेना जल्द ही जमीन पर भी स्ट्राइक शुरू करेगी।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के निशाने पर हमास कमांडर

इजरायल ने हमास से बदला पूरा करने के लिए मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में 7 अक्टूबर के हमले के दो मास्टरमाइंड हमास के मिलिट्री कमांडर मुहम्मद दीफ और पॉलिटिकल लीडर याह्या सिनवार को रखा है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास कमांडर को मारने का ब्लूप्रिंट तैयार

हमास को दोनों कमांडर सालों से संगठन अपने हिसाब से चला रहे हैं। इन दोनों आतंकियों और इनके खास को पूरी तरह खत्म करने इजरायली सेना के इंटेलिजेंस अधिकारी, फील्ड ऑपरेटर्स तैयार हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अब जिंदा नहीं बचेंगे हमास आतंकी

इजराइल ने हमास को चेतावनी दे दी है कि हमास के सभी आतंकी अब मारे जाएंगे। उनकी मौत तय कर दी गई है। ये लोग ज्यादा दिन जिंदा नहीं रहेंगे। अभी वे चलती-फिरती लाश हैं।

Image credits: Getty

10 PHOTO में देखें Gaza में तबाही का खौफनाक मंजर, कांप उठेगी रूह

Israel ने Gaza से छोड़ी संदिग्ध चीज को उड़ाया, लेबनानी हमला भी नाकाम

क्या हमास के हाथ लगा इजराइल की तबाही वाला हथियार,जानें ऐसी चर्चा क्यों

अब 1 ही शर्त पर बख्शेंगे Hamas को, जानें किसने और क्यों दी चेतावनी?