इजराइल और हमास की जंग को 18 दिन हो चुके हैं। इस दौरान मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार रात हमास ने 2 इजराइली महिला बंधकों को रिहा किया।
हालांकि, अब हमास ने बंधकों को छोड़ने के बदले इजराइल के सामने एक बड़ी शर्त रख दी है। हमास ने कहा है कि इजराइल उसे फ्यूल देता है तो वो इसके बदले 50 बंधकों को रिहा कर देगा।
वहीं, इजराइल का कहना है कि पहले हमारे सभी बंधकों को रिहा करो, तभी कोई शर्त मानी जाएगी। इससे पहले हमास ने सोमवार को इजराइल की 2 महिला बंधकों को रिहा कर दिया है।
इजराइल की रहने वाली 79 साल की नूरित कूपर और 85 साल की योचेवेड लिफशिट्ज को हमास के आतंकियों ने किबुत्ज बीरी ने अगवा किया था।
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साफ कहा है कि हमास पहले इजराइल के सभी बंधकों को रिहा करे, तभी सीजफायर को लेकर कोई बात की जाएगी।
बता दें कि इजराइल द्वारा गाजा और वेस्ट बैंक में किए गए हमलों में अब तक 5100 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इजराइल के भी 1400 नागरिक मारे गए हैं।
हमास-इजराइल युद्ध में अब तक दोनों तरफ से 6500 लोग मारे गए हैं। वहीं, 15000 से ज्यादा लोग घायल हैं।
हमास-इजराइल जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर को उस वक्त हुई, जब हमास के आतंकियों ने अचानक 5000 रॉकेट से हमला बोल दिया। साथ ही हमास के आतंकी जमीन और हवा के रास्ते भी इजराइल में घुसे।