हमास ने बंधकों को छोड़ने के बदले मांगी ये चीज, इजराइल की दो टूक
World news Oct 24 2023
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
इजराइल-हमास जंग में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा
इजराइल और हमास की जंग को 18 दिन हो चुके हैं। इस दौरान मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार रात हमास ने 2 इजराइली महिला बंधकों को रिहा किया।
Image credits: Getty
Hindi
हमास ने बंधकों को छोड़ने इजराइल के सामने रखी बड़ी शर्त
हालांकि, अब हमास ने बंधकों को छोड़ने के बदले इजराइल के सामने एक बड़ी शर्त रख दी है। हमास ने कहा है कि इजराइल उसे फ्यूल देता है तो वो इसके बदले 50 बंधकों को रिहा कर देगा।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल ने भी हमास को सुनाई खरी-खरी
वहीं, इजराइल का कहना है कि पहले हमारे सभी बंधकों को रिहा करो, तभी कोई शर्त मानी जाएगी। इससे पहले हमास ने सोमवार को इजराइल की 2 महिला बंधकों को रिहा कर दिया है।
Image credits: Getty
Hindi
हमास ने इजराइल की 2 महिला बंधकों को किया रिहा
इजराइल की रहने वाली 79 साल की नूरित कूपर और 85 साल की योचेवेड लिफशिट्ज को हमास के आतंकियों ने किबुत्ज बीरी ने अगवा किया था।
Image credits: Getty
Hindi
बाइडेन ने हमास को दिया साफ संदेश
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साफ कहा है कि हमास पहले इजराइल के सभी बंधकों को रिहा करे, तभी सीजफायर को लेकर कोई बात की जाएगी।
Image credits: Getty
Hindi
हमास-इजराइल युद्ध में अब तक 6500 मौतें
बता दें कि इजराइल द्वारा गाजा और वेस्ट बैंक में किए गए हमलों में अब तक 5100 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इजराइल के भी 1400 नागरिक मारे गए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
हमास-इजराइल युद्ध में अब तक 15000 से ज्यादा घायल
हमास-इजराइल युद्ध में अब तक दोनों तरफ से 6500 लोग मारे गए हैं। वहीं, 15000 से ज्यादा लोग घायल हैं।
Image credits: Getty
Hindi
7 अक्टूबर को हमास के हमले से हुई जंग की शुरुआत
हमास-इजराइल जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर को उस वक्त हुई, जब हमास के आतंकियों ने अचानक 5000 रॉकेट से हमला बोल दिया। साथ ही हमास के आतंकी जमीन और हवा के रास्ते भी इजराइल में घुसे।