Hindi

हमास ने बंधकों को छोड़ने के बदले मांगी ये चीज, इजराइल की दो टूक

Hindi

इजराइल-हमास जंग में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा

इजराइल और हमास की जंग को 18 दिन हो चुके हैं। इस दौरान मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार रात हमास ने 2 इजराइली महिला बंधकों को रिहा किया।

Image credits: Getty
Hindi

हमास ने बंधकों को छोड़ने इजराइल के सामने रखी बड़ी शर्त

हालांकि, अब हमास ने बंधकों को छोड़ने के बदले इजराइल के सामने एक बड़ी शर्त रख दी है। हमास ने कहा है कि इजराइल उसे फ्यूल देता है तो वो इसके बदले 50 बंधकों को रिहा कर देगा।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने भी हमास को सुनाई खरी-खरी

वहीं, इजराइल का कहना है कि पहले हमारे सभी बंधकों को रिहा करो, तभी कोई शर्त मानी जाएगी। इससे पहले हमास ने सोमवार को इजराइल की 2 महिला बंधकों को रिहा कर दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास ने इजराइल की 2 महिला बंधकों को किया रिहा

इजराइल की रहने वाली 79 साल की नूरित कूपर और 85 साल की योचेवेड लिफशिट्ज को हमास के आतंकियों ने किबुत्ज बीरी ने अगवा किया था।

Image credits: Getty
Hindi

बाइडेन ने हमास को दिया साफ संदेश

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साफ कहा है कि हमास पहले इजराइल के सभी बंधकों को रिहा करे, तभी सीजफायर को लेकर कोई बात की जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

हमास-इजराइल युद्ध में अब तक 6500 मौतें

बता दें कि इजराइल द्वारा गाजा और वेस्ट बैंक में किए गए हमलों में अब तक 5100 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इजराइल के भी 1400 नागरिक मारे गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हमास-इजराइल युद्ध में अब तक 15000 से ज्यादा घायल

हमास-इजराइल युद्ध में अब तक दोनों तरफ से 6500 लोग मारे गए हैं। वहीं, 15000 से ज्यादा लोग घायल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

7 अक्टूबर को हमास के हमले से हुई जंग की शुरुआत

हमास-इजराइल जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर को उस वक्त हुई, जब हमास के आतंकियों ने अचानक 5000 रॉकेट से हमला बोल दिया। साथ ही हमास के आतंकी जमीन और हवा के रास्ते भी इजराइल में घुसे।

Image credits: Getty

अब हमास का बचना नामुमकिन, इजराइल ने बनाया इतना खतरनाक प्लान

10 PHOTO में देखें Gaza में तबाही का खौफनाक मंजर, कांप उठेगी रूह

Israel ने Gaza से छोड़ी संदिग्ध चीज को उड़ाया, लेबनानी हमला भी नाकाम

क्या हमास के हाथ लगा इजराइल की तबाही वाला हथियार,जानें ऐसी चर्चा क्यों