इजराइल-हमास के बीच युद्ध को 18 दिन हो गए हैं। इजराइल आर्मी के साथ ही वहां के बच्चे-बच्चे ने हमास के खिलाफ हथियार उठा लिए हैं।
हालांकि, इजराइली सेना अपने ही प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बुरी तरह नाराज है। आखिर क्या है इस नाराजगी की वजह?
दरअसल, इजराइल के सैनिक प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से सवाल पूछ रहे हैं कि इस मुश्किल की घड़ी में आपका बेटा आखिर कहां है?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू का 32 साल का बेटा यायर अप्रैल, 2023 से अमेरिका के फ्लोरिडा में है और अब तक अपने देश नहीं लौटे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल के एक सैनिक का कहना है कि नेतन्याहू का बेटा यायर मियामी बीच पर अपने जिंदगी के मजे उठा रहा है, जबकि मैं यहां दुश्मनों से लड़ रहा हूं।
इजराइली सैनिकों का कहना है कि हमारे घरों से हर कोई इस समय दुश्मन से लोहा लेने के लिए खड़े हैं, लेकिन नेतन्याहू का बेटा यहां मौजूद नहीं है। ये हमारे आत्मविश्वास को कम करता है।
एक और सैनिक ने कहा- इस समय ऐसी कोई वजह नहीं कि मैं अपने देश को संकट में छोड़कर कहीं बाहर रहूं। लेकिन नेतन्याहू का बेटा यहां नहीं है। ये सभी इजरायलियों के लिए एकजुट होने का क्षण है।
बता दें कि नेतन्याहू के बेटे यायर ने इजरायली डिफेंस फोर्स में लड़ाकू भूमिका निभाने की जगह प्रवक्ता की यूनिट में काम करके अपनी जरूरी मिलिट्री सर्विस कम्प्लीट की है।
इजराइल में 18 साल के हर एक शख्स को सेना में अनिवार्य तौर पर सर्विस देने का नियम है। इस नियम के तहत को 32 महीने और महिलाओं की 24 महीने की सेवा देनी होती है।