Hindi

आखिर क्यों नेतन्याहू पर भड़के इजराइली सैनिक, सामने आ रही ये बड़ी वजह

Hindi

हमास के साथ जंग में इजराइल के बच्चे-बच्चे ने उठाए हथियार

इजराइल-हमास के बीच युद्ध को 18 दिन हो गए हैं। इजराइल आर्मी के साथ ही वहां के बच्चे-बच्चे ने हमास के खिलाफ हथियार उठा लिए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

लेकिन इजराइल की सेना प्रधानमंत्री नेतन्याहू से नाराज

हालांकि, इजराइली सेना अपने ही प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बुरी तरह नाराज है। आखिर क्या है इस नाराजगी की वजह?

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली सैनिकों का सवाल, आखिर कहां हैं नेतन्याहू का बेटा

दरअसल, इजराइल के सैनिक प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से सवाल पूछ रहे हैं कि इस मुश्किल की घड़ी में आपका बेटा आखिर कहां है?

Image credits: Getty
Hindi

नेतन्याहू का 32 साल का बेटा यायर 7 महीने से अमेरिका में

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू का 32 साल का बेटा यायर अप्रैल, 2023 से अमेरिका के फ्लोरिडा में है और अब तक अपने देश नहीं लौटे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल की मिलिट्री ने नेतन्याहू के बेटे को लेकर उठाए सवाल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल के एक सैनिक का कहना है कि नेतन्याहू का बेटा यायर मियामी बीच पर अपने जिंदगी के मजे उठा रहा है, जबकि मैं यहां दुश्मनों से लड़ रहा हूं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली सैनिकों ने कहा- हम दुश्मन से लोहा लेने को तैयार लेकिन..

इजराइली सैनिकों का कहना है कि हमारे घरों से हर कोई इस समय दुश्मन से लोहा लेने के लिए खड़े हैं, लेकिन नेतन्याहू का बेटा यहां मौजूद नहीं है। ये हमारे आत्मविश्वास को कम करता है।

Image credits: Getty
Hindi

ये सभी इजरायलियों के लिए एकजुट होने का वक्त

एक और सैनिक ने कहा- इस समय ऐसी कोई वजह नहीं कि मैं अपने देश को संकट में छोड़कर कहीं बाहर रहूं। लेकिन नेतन्याहू का बेटा यहां नहीं है। ये सभी इजरायलियों के लिए एकजुट होने का क्षण है।

Image credits: instagram
Hindi

नेतन्याहू के बेटे यायर कम्प्लीट कर चुके मिलिट्री सर्विस

बता दें कि नेतन्याहू के बेटे यायर ने इजरायली डिफेंस फोर्स में लड़ाकू भूमिका निभाने की जगह प्रवक्ता की यूनिट में काम करके अपनी जरूरी मिलिट्री सर्विस कम्प्लीट की है।

Image credits: Abir Sultan/EPA via Shutterstock
Hindi

इजराइल में 18 साल से ज्यादा होने पर मिलिट्री सर्विस कम्पलसरी

इजराइल में 18 साल के हर एक शख्स को सेना में अनिवार्य तौर पर सर्विस देने का नियम है। इस नियम के तहत को 32 महीने और महिलाओं की 24 महीने की सेवा देनी होती है।

Image credits: instagram

येरूशलम से तेल अवीव तक तबाही मचा सकता है ये देश, बना रहा खतरनाक प्लान

आखिर कौन रोकेगा इजराइल हमास युद्ध, क्या महायुद्ध के मुहाने पर दुनिया?

हमास ने बंधकों को छोड़ने के बदले मांगी ये चीज, इजराइल की दो टूक

अब हमास का बचना नामुमकिन, इजराइल ने बनाया इतना खतरनाक प्लान