Hindi

क्या है गाजा मेट्रो, जहां बनता है इजराइल पर अटैक का प्लान?

Hindi

'गाजा मेट्रो' क्या है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास ने गाजा में 2,500 से ज्यादा सुरंगे बना रखी हैं। यह बेहद मजबूत नेटवर्क है। इन्हीं सुरंगों को इजरायल की सेना 'गाजा मेट्रो' कहती है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास पर अटैक करना क्यों मुश्किल

गाजा में बनी सुरंगें बेहद घनी आबादी वाले क्षेत्रों में हैं। इजराइली सेना के आने की कम संभावना है। इसीलिए सुरंगों का पता लगाना आसान नहीं। यहीं से हमास इजराइल की नाक में दम करता है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास ने बंधकों को कहां रखा है

कई रिपोर्ट्स का दावा है कि, हमास आतंकियों ने इजराइल से बंधक बनाकर ले जाए गए इजराइली नागरिकों को इन्हीं सुरंगों में रखा है।

Image credits: Getty
Hindi

कितनी लंबी हैं हमास की सुरंगें

हमास का दावा है कि गाजा में उसकी अंडरग्राउंड सुरंगों का जाल करीब 500 किमी तक फैला है। इसकी गहराई 30 से 70 मीटर हैं। इसके एक्सेस पॉइंट कुछ इमारतों, कई स्कूलों और मस्जिदें हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

गाजा की सुरंगों में क्या होता है

रिपोर्ट्स के अनुसार, हमास इन सुरंगों का इस्तेमाल रॉकेट और गोला-बारूद को सुरक्षित रखने में करता है। हमास ने इन सुरंगों में कमांड और कंट्रोल सेंटर भी बना रखा है।

Image credits: Getty
Hindi

कितनी मजबूत गाजा की सुरंगें

कहा जाता है कि इन सुरंगों को इजरायली बमबारी से बचाने के लिए मजबूत कंक्रीट से बनाया गया है। सुरंगों में बिजली और जरूरत का हर सामान मौजूद है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास सुरंगें तबाह कर चुका है इजराइल

2021 में इजरायली सेना ने 11 दिन तक कार्रवाई करने के बाद दावा किया था कि 100 किमी तक सुरंगों को तबाह कर दिया गया है। हालांकि, हमास ने दावा किया कि सिर्फ 5% सुरंगें डैमेज हुईं।

Image credits: Getty
Hindi

हमास ने कितना खर्च कर बनाया सुरंग

इजराइली डिफेंस फोर्स का दावा है कि हमास ने एक सुरंग बनाने में करीब 3 मिलियन डॉलर का खर्च किया है। इजरायल ने गाजा में सिविलियल कंस्ट्रक्शन के लिए जो सामान भेजा, उसका इस्तेमाल हुआ।

Image credits: NBC Chicago
Hindi

गाजा में कब बनाई गई सुरंगें

इजरायली सैन्य खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, गाजा में सुरंगें मिस्र से माल की तस्करी के लिए बनाई गई थी। हवाई निगरानी बढ़ने के बाद सुरंगों का इस्तेमाल हथियार और आतंकी छिपाने में होने लगे

Image credits: The times of israel

कनाडा में जलाया तिरंगे में लिपटा मोदी का पुतला, लगे हिंदू विरोधी नारे

क्या इजराइल को हरा सकता है हिजबुल्ला, जानें हमास से कितना ताकतवर?

रोनेवाला तक नहीं बचा कोई..इजराइल-हमास जंग की 10 दर्दनाक तस्वीरें

क्या Hamas के हाथ लगे केमिकल हथियार, जानें क्यों टेंशन में आया इजराइल