Hindi

क्या इजराइल को हरा सकता है हिजबुल्ला, जानें हमास से कितना ताकतवर?

Hindi

इजराइल-हमास जंग में हिजबुल्ला की एंट्री

माना जा रहा है कि इजरायल से जंग में हिज्बुल्ला हमास का साथ दे रहा है। इजरायली हमलों में हिज्बुल्ला के कई लड़ाके मारे गए हैं। इजरायली सेना ने हिज्बुल्ला के ठिकानों पर हमला किया है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल से हिजबुल्ला की क्या दुश्मनी

इजरायल-हिज्बुल्ला एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन हैं। जुलाई 2006 में हिज्बुल्ला ने इजराइल के दो सैनिकों को बंधक बना लिया था। जवाब में इजराइल ने जंग छेड़ी, जो 34 दिन तक चला था।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल-हिजबुल्ला की जंग

2006 में हिज्बुल्ला-इजराइल की जंग में 1100 से ज्यादा लेबनानी नागरिकों की मौत हुई। 165 इजराइली भी मारे गए थे। युद्ध में किसी की जीत नहीं हुई लेकिन लेबनान का भारी नुकसान हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

2006 में लेबनान को कितना नुकसान

इंटरनेशनल रेड क्रॉस कमेटी के मुताबिक, 2006 की जंग में इजरायली सेना ने 30,000 से ज्यादा घर तबाह कर दिए। 109 पुल, 78 मेडिकल फैसेलिटी डैमेज कर दिया था।

Image credits: freepik
Hindi

कितना मजबूत-ताकतवर हिजबुल्ला

2006 में हिजबुल्ला के पास करीब 5 हजार लड़ाके और कम दूरी की 14,000 मिसाइलें थीं। 17 साल बाद आज उसके पास 60 हजार से भी ज्यादा लड़ाके हैं और डेढ़ लाख मिसाइलें हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्ला स्पेशल फोर्स क्या है

हिज्बुल्ला ने अपनी 'स्पेशल फोर्स' को इजरायल में घुसपैठ करने के लिए खास ट्रेनिंग दी है। सीरिया युद्ध के दौरान हिज्बुल्ला की क्षमताएं सुधरी। अर्बन वॉरफेयर और इंटेलिजेंस काफी सुधारा।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के लिए हिजबुल्ला कितना खतरनाक

अगर जंग हुई तो हिजबुल्ला इजराइल को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। वह इजरायल के इन्फ्रास्ट्रक्चर और इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड को निशाना बना सकता है। हालांकि, इजराइल उसे तबाह कर सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल से कितना टिकरा पाएगा हिजबुल्ला

इजरायली सेना की ताकत के आगे हिज्बुल्ला ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाएगा। जानकार बताते हैं कि इजराइल 'दहिया डॉक्ट्रिन' लागू कर हिजबुल्ला और लेबनाने को भारी नुकसान पहुंचा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास से कितना अलग हिज्बुल्ला

1982 में ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने हिजबुल्ला आतंकी संगठन बनाया, जिसका मकसद ईरान में हुई इस्लामी क्रांति को दूसरे देशों तक ले जाना, लेबनान में इजरायल के खिलाफ मोर्चा खड़े करना है

Image Credits: Getty