इजराइल-हमास की जंग को 19 दिन बीत चुके हैं। अब तक दोनों ओर से 7000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है।
हमास के साथ दो और आतंकी संगठनों हिजबुल्ला और फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद (PIJ) ने मिलकर इजराइल को चौतरफा घेरने का प्लान बनाया है।
25 अक्टूबर को इन तीनों आतंकी संगठन के नेताओं की बैठक हुई, जिसमें हमास का डिप्टी चीफ सालेह अल अरौरी पीआईजे प्रमुख जियाद और हिज्बुल्ला के लीडर सैय्यद हसन नसरल्लाह ने बात की।
तीनों ही आतंकी संगठन इजरायल के खिलाफ लेबनान, फिलिस्तीनी, सीरिया, ईरान और अन्य इस्लामिक देशों के आतंकी संगठनों को एकजुट करने में लगे हुए हैं।
हमास, हिज्बुल्ला और PIJ की इस मीटिंग के बाद माना जा रहा है कि तीनों मिलकर इजरायल के खिलाफ कोई बड़ा युद्ध भी छेड़ सकते हैं। हालांकि, अभी इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता।
वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान समर्थित आतंकी संगठन हिज्बुल्ला को साफ चेतावनी दी है कि अगर वो इस जंग में शामिल हुआ तो ये उसकी सबसे बड़ी भूल होगी।
बता दें कि इजराइल-हमास युद्ध में अब तक दोनों तरफ से करीब 7000 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 15000 से ज्यादा लोग घायल हैं।