Hindi

150 रुपए की चीज खाकर बेरहम हुए हमास आतंकी, बन गए कसाई !

Hindi

हमास आतंकियों के पॉकेट से क्या मिला

इजरायली सैनिकों की कार्रवाई में मारे गए हमास लड़ाकों की जेब से सिंथेटिक एम्फैटेमिन पिल्‍स पाए गए। जो नशीले पदार्थ कैप्‍टागन ड्रग की गोलियां हैं। अरब में इसे अबू अल-हिलालेन कहते हैं

Image credits: Getty
Hindi

कैप्‍टागन ड्रग क्या करता है

सैनिक जख्मी होने पर दर्द सहने कैप्‍टागन ड्रग लेते हैं, जो क्रोध भड़का उतावलापन बढ़ाकर संवेदनहीन बना देता है। इसी के नशे में हमास आतंकी इजराइल पहुंचे, कसाईयों की तरह हत्याएं की।

Image credits: Getty
Hindi

कहां बनता है हमास आतंकियों का ड्रग

हमास आतंकियों को दिया जाने वाले नशीला-उत्‍तेजक ड्रग को फेनेथिलीन कहते हैं। दक्षिणी यूरोप में चोरी-छुपे बनाया जाता है। तुर्की के जरिए मध्य पूर्व में इस ड्रग की तस्‍करी की जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

एम्‍फैटेमिन लेने पर क्या होता है

रिपोर्ट्स के अनुसार, एम्फैटेमिन ओपियेट्स की तुलना में ताकतवर है। इसे लेने वाले को लगता है कि वह दुनिया का राजा है। यह ज्यादा हिंसक बना देता है। हिटलर भी इसका डेली सेवन करता था।

Image credits: Pexels
Hindi

कैप्‍टागन ड्रग का असर

कैप्‍टागन की कम मात्रा भी मूड में बदलाव, भ्रम, क्रोध, चिड़चिड़ापन और उतावलापन बढ़ा सकता है। इससे अनिद्रा, थकान और अवसाद समेत कई शिकायतें हो सकती हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

अरब में स्टूडेंट्स-महिलाएं ड्रग लेती हैं

द यरूशलम पोस्‍ट के अनुसार, सऊदी अरब में 1980 के दौरान कैप्‍टागन खूब इस्तेमाल होता था। अरब देशों में स्टूडेंट्स परीक्षा के दौरान और महिलाएं वजन कम करने सेवन करती हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

अरब में कहां-कहां कैप्‍टागन का इस्तेमाल

इंटरपोल, अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड ने बुल्गारिया, स्लोवेनिया सर्बिया-मोंटेनेग्रो, तुर्की जैसे देशों में कुछ सालों में कैप्‍टागन बरामद किए। अफ्रीका में खूब यूज होता है।

Image credits: Pexels
Hindi

आतंकियों तक कैसे पहुंच रहा कैप्‍टागन

अवैध कैप्‍टागन साल 2015 में तब सबसे ज्यादा चर्चा में आई जब ISIS ने डर दबाने इसका इस्तेमाल किया। इसके बाद लेबनान और सीरिया में इसका उत्पादन और वितरण शुरू हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

कैप्‍टागन ड्रग की कीमत

इसे गरीब देशों का कोकीन कहा जाता है। गरीब देशों में कैप्‍टागन पिल्स की कीमत दो डॉलर यानी करीब 160 रुपए और अमीर देशों में इसकी कीमत 20 डॉलर यानी 400 रुपए तक होती है।

Image credits: Pexels

ईरान पर कहर बनकर टूटेगा ये हथियार, जानें क्यों कांपते हैं दुश्मन?

क्या है गाजा मेट्रो, जहां बनता है इजराइल पर अटैक का प्लान?

कनाडा में जलाया तिरंगे में लिपटा मोदी का पुतला, लगे हिंदू विरोधी नारे

क्या इजराइल को हरा सकता है हिजबुल्ला, जानें हमास से कितना ताकतवर?