Hindi

बच्चों के खून से सने हाथ, जानें अब ईरान ने किसे बताया असल हत्यारा

Hindi

20 दिन से चल रही इजराइल-हमास की जंग

इजरायल-हमास की जंग को 20 दिन हो चुके हैं, लेकिन ये कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है। अब तक 7000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान के सर्वोच्च नेता ख़ामेनई ने अमेरिका को ठहराया जिम्मेदार

इसी बीच, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह ख़ामेनई ने इस जंग के लिए इजराइल से कहीं ज्यादा अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है।

Image credits: Getty
Hindi

फिलिस्तीन के मासूम बच्चों के खून से सने हैं अमेरिका के हाथ

ईरानी नेता अयातुल्लाह ख़ामेनई ने X हैंडल पर लिखा- अमेरिका के हाथ फिलिस्तीन के मासूम बच्चों के खून से सने हुए हैं। गाजा में जो कुछ हो रहा, उसे अमेरिका मैनेज कर रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

खामनेई ने कहा- कितना भी जुल्म करो, जीत फिलिस्तीन की होगी

हालांकि, खामनेई ने ये भी कहा कि कोई कितना भी जुल्म करे, लेकिन वर्तमान और भविष्य दोनों में ही फिलिस्तीन निश्चित तौर पर जीतेगा।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में लोगों का धैर्य उन्हें जीत दिलाएगा

खामनेई ने कहा- एक तरफ गाजा का मामला जुल्म का है तो दूसरी तरफ सत्ता का भी है। गाजा में लोगों का धैर्य और अल्लाह पर उनका भरोसा अंततः उन्हें इस लड़ाई में विजयी बनाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

जायोनी शासन फ़िलिस्तीनी बच्चों और महिलाओं से बदला ले रहा

ज़ायोनी शासन असहाय फ़िलिस्तीनी लोगों, बच्चों और महिलाओं से बदला ले रहा है, क्योंकि वो मुस्लिम लड़ाकों का मुकाबला करने में असमर्थ था और भविष्य में भी असमर्थ रहेगा।

Image credits: Getty
Hindi

7 अक्टूबर को आतंकी संगठन हमास ने शुरू की जंग

बता दें कि 7 अक्टूबर से शुरू हुई इस जंग की शुरुआत फिलिस्तीन समर्थित आतंकी संगठन हमास ने की। हमास ने इजराइल पर 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे थे।

Image credits: Getty
Hindi

हमास ने इजराइल के 200 लोगों को बना रखा बंधक

हमास के आतंकी जमीन और हवा के रास्ते इजराइल में घुसे और म्यूजिक फेस्ट में 250 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। हमास ने इजराइल के 200 से ज्यादा लोगों को बंधक भी बना लिया।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के 1400 जबकि गाजा के 6500 लोगों की मौत

हमास-इजराइल युद्ध में अब तक इजराइल के 1400 लोग मारे गए हैं, जबकि गाजा में 6500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 15000 लोग घायल हैं।

Image credits: Getty

G20 Summit के इस ऐलान से बौखलाया हमास, US प्रेसीडेंट का शॉकिंग बयान

3 आतंकी संगठनों ने की इजराइल को घेरने की तैयारी, बनाया खतरनाक Plan

150 रुपए की चीज खाकर बेरहम हुए हमास आतंकी, बन गए कसाई !

ईरान पर कहर बनकर टूटेगा ये हथियार, जानें क्यों कांपते हैं दुश्मन?