इजरायल-हमास की जंग को 20 दिन हो चुके हैं, लेकिन ये कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है। अब तक 7000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
इसी बीच, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह ख़ामेनई ने इस जंग के लिए इजराइल से कहीं ज्यादा अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है।
ईरानी नेता अयातुल्लाह ख़ामेनई ने X हैंडल पर लिखा- अमेरिका के हाथ फिलिस्तीन के मासूम बच्चों के खून से सने हुए हैं। गाजा में जो कुछ हो रहा, उसे अमेरिका मैनेज कर रहा है।
हालांकि, खामनेई ने ये भी कहा कि कोई कितना भी जुल्म करे, लेकिन वर्तमान और भविष्य दोनों में ही फिलिस्तीन निश्चित तौर पर जीतेगा।
खामनेई ने कहा- एक तरफ गाजा का मामला जुल्म का है तो दूसरी तरफ सत्ता का भी है। गाजा में लोगों का धैर्य और अल्लाह पर उनका भरोसा अंततः उन्हें इस लड़ाई में विजयी बनाएगा।
ज़ायोनी शासन असहाय फ़िलिस्तीनी लोगों, बच्चों और महिलाओं से बदला ले रहा है, क्योंकि वो मुस्लिम लड़ाकों का मुकाबला करने में असमर्थ था और भविष्य में भी असमर्थ रहेगा।
बता दें कि 7 अक्टूबर से शुरू हुई इस जंग की शुरुआत फिलिस्तीन समर्थित आतंकी संगठन हमास ने की। हमास ने इजराइल पर 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे थे।
हमास के आतंकी जमीन और हवा के रास्ते इजराइल में घुसे और म्यूजिक फेस्ट में 250 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। हमास ने इजराइल के 200 से ज्यादा लोगों को बंधक भी बना लिया।
हमास-इजराइल युद्ध में अब तक इजराइल के 1400 लोग मारे गए हैं, जबकि गाजा में 6500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 15000 लोग घायल हैं।