Hindi

कतर है आतंकियों का सबसे बड़ा रहनुमा, कई बार हो चुका साबित

Hindi

कतर ने भारत के 8 पूर्व नौसैनिकों को सुनाई मौत की सजा

हमास-इजराइल युद्ध के बीच आतंकियों के आका कतर ने इजराइल की जासूसी करने के आरोप में भारत के 8 पूर्व नौसैनिकों को मौत की सजा सुनाई है।

Image credits: Getty
Hindi

कतर के इस फैसले पर भारत ने जताई हैरानी

कतर के इस फैसले पर भारत सरकार ने हैरानी जताते हुए कहा है कि हम उन्हें छुड़ाने के लिए कानूनी रास्ते तलाश रहे हैं। जल्द इस पर एक्शन लिया जाएगा।

Image credits: Wikipedia
Hindi

खुद को इस्लामिक देशों को आका समझता है Qatar

बता दें कि खुद को इस्लामिक देशों का आका समझने वाला कतर पूरी दुनिया में आतंकवाद का सबसे बड़ा समर्थक है। यहां तक कि आतंकियों को शह देने में वो ईरान से भी एक कदम आगे है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

दुनियाभर के तमाम आतंकी संगठनों से Qatar के संबंध

कतर के संबंध हमास के अलावा तालिबान, इस्लामिक स्टेट, अल कायदा, हिज्बुल्लाह, मुस्लिम ब्रदरहुड, अल नुसरा फ्रंट समेत कई अन्य आतंकी संगठनों से हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

इस्लाम की आड़ में आतंकी एजेंडा चलाता है कतर

कतर पर इन आतंकी संगठनों को फंडिंग देने के साथ ही इस्लाम की आड़ में आतंकवादी एजेंडा चलाने के भी आरोप लगते रहे हैं। बावजूद इसके वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

कई आतंकी संगठनों को फंडिंग करता है Qatar

कतर पर 2014 में ISIS को फंडिंग करने, 2020 में हिजबुल्लाह की आर्थिक मदद करने और जून, 2021 में अल नुसरा फ्रंट को पैसे भेजने के आरोप लग चुके हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

आतंकी संगठन Hamas का भी हमदर्द है Qatar

इसके अलावा कतर गाजा में एक्टिव फिलिस्तीन समर्थित आतंकी गुट हमास का बड़ा हमदर्द है। कतर के पैसों से ही हमास के आतंकियों को वेतन मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के कई बड़े नेताओं ने कतर में ले रखी शरण

यहां तक कि हमास के कई बड़े नेताओं ने कतर में ही शरण ले रखी है और वहीं से इजराइल के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को चलाते हैं। इनमें इस्माइल हानिया और याह्या सिनवार शामिल हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

कतर की राजधानी में तालिबान का ऑफिस

कतर ने राजधानी दोहा में तालिबान का पॉलिटिकल ऑफिस खुलवाया था। वो इन तालिबानी आतंकियों को सुरक्षा देने के साथ ही उनकी मेहमाननवाजी भी करता है।

Image credits: Getty
Hindi

आतंकी संगठन अल-नुसरा फ्रंट को अरबों डॉलर की मदद कर चुका कतर

रिपोर्ट के मुताबिक, कतर के शाह के पर्सनल ऑफिस के जरिए इराक और सीरिया में एक्टिव आतंकी संगठन अल-नुसरा फ्रंट को अरबों डॉलर की मदद दी गई थी।

Image credits: Wikipedia

Gaza में टैंकों के साथ घुसी इजराइली सेना, अब Hamas की खैर नहीं

ऐसी जगह जहां मिलजुल कर रहते हैं यहूदी-फिलिस्तीनी, नहीं रखते बैर

अमेरिका में हर शख्स के पास इतनी बंदूकें, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

बच्चों के खून से सने हाथ, जानें अब ईरान ने किसे बताया असल हत्यारा