Hindi

Gaza में टैंकों के साथ घुसी इजराइली सेना, अब Hamas की खैर नहीं

Hindi

Gaza में टैंकों के साथ घुसी इजराइल की सेना

इजराइल और हमास के युद्ध को 20 दिन हो गए हैं। इस दौरान इजराइली सेना अब गाजा में टैंकों के साथ घुस चुकी है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के 250 ठिकानों को चुन-चुन कर किया तबाह

इजराइल की सेना ने गाजा के 250 ठिकानों पर हमला कर कमांड सेंटर, सुरंगों और रॉकेट लॉन्चर्स को तबाह कर दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने हमास के रॉकेट मैन हसन अल अब्दुल्लाह को किया ढेर

इतना ही नहीं, इजराइल डिफेंस फोर्स का कहना है कि उनके हमले में हमास का रॉकेट मैन हसन अल अब्दुल्लाह भी मारा गया है।

Image credits: Getty
Hindi

अब्दुल्लाह के पास थी इजराइल पर रॉकेट दागने की जिम्मेदारी

उत्तरी गाजा से इजराइल की तरफ दागे जाने वाले रॉकेट्स की जिम्मेदारी हमास के आतंकी हसन-अल अब्दुल्लाह के पास थी।

Image credits: Getty
Hindi

शिन बेत ने IDF को दी हमास के आतंकी ठिकानों की जानकारी

इजराइली खुफिया एजेंसी शिन बेत ने IDF को हमास के आतंकी ठिकानों की जानकारी दी थी। इसके बाद इजराइल ने दक्षिणी गाजा में कई जगहों पर एयर स्ट्राइक की।

Image credits: Getty
Hindi

पिछले 24 घंटे में 481 फिलिस्तीनियों की मौत

इजराइल के हमले में 481 लोगों की मौत हो गई। ये वो लोग हैं, जो इजराइल की नॉर्थ गाजा छोड़ने की चेतावनी के बाद भी वहां पहुंचे थे।

Image credits: Getty
Hindi

हमास-इजराइल जंग में अब तक 7 हजार फिलिस्तीनियों की मौत

बता दें कि हमास-इजराइल के युद्ध में अब तक 7 हजार फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। वहीं, इजराइल के भी 1400 लोग मारे गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान के नेता ने इस जंग के लिए अमेरिका को ठहराया जिम्मेदार

वहीं, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खामनेई ने गाजा पर इजराइल के हमले के लिए अमेरिका को जिम्मेदार माना है। गाजा में जो अपराध हो रहे हैं, वो सब अमेरिका की शह पर हो रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिका के हाथ बच्चों, महिलाओं और बेगुनाह लोगों के खून से सने

अयातुल्लाह खामनेई ने कहा कि अमेरिका के हाथ बच्चों, महिलाओं और बेगुनाह लोगों के खून से सने हुए हैं। इस युद्ध के पीछे अमेरिका ही है।

Image credits: Getty

ऐसी जगह जहां मिलजुल कर रहते हैं यहूदी-फिलिस्तीनी, नहीं रखते बैर

अमेरिका में हर शख्स के पास इतनी बंदूकें, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

बच्चों के खून से सने हाथ, जानें अब ईरान ने किसे बताया असल हत्यारा

G20 Summit के इस ऐलान से बौखलाया हमास, US प्रेसीडेंट का शॉकिंग बयान