इजराइल और हमास के युद्ध को 20 दिन हो गए हैं। इस दौरान इजराइली सेना अब गाजा में टैंकों के साथ घुस चुकी है।
इजराइल की सेना ने गाजा के 250 ठिकानों पर हमला कर कमांड सेंटर, सुरंगों और रॉकेट लॉन्चर्स को तबाह कर दिया है।
इतना ही नहीं, इजराइल डिफेंस फोर्स का कहना है कि उनके हमले में हमास का रॉकेट मैन हसन अल अब्दुल्लाह भी मारा गया है।
उत्तरी गाजा से इजराइल की तरफ दागे जाने वाले रॉकेट्स की जिम्मेदारी हमास के आतंकी हसन-अल अब्दुल्लाह के पास थी।
इजराइली खुफिया एजेंसी शिन बेत ने IDF को हमास के आतंकी ठिकानों की जानकारी दी थी। इसके बाद इजराइल ने दक्षिणी गाजा में कई जगहों पर एयर स्ट्राइक की।
इजराइल के हमले में 481 लोगों की मौत हो गई। ये वो लोग हैं, जो इजराइल की नॉर्थ गाजा छोड़ने की चेतावनी के बाद भी वहां पहुंचे थे।
बता दें कि हमास-इजराइल के युद्ध में अब तक 7 हजार फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। वहीं, इजराइल के भी 1400 लोग मारे गए हैं।
वहीं, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खामनेई ने गाजा पर इजराइल के हमले के लिए अमेरिका को जिम्मेदार माना है। गाजा में जो अपराध हो रहे हैं, वो सब अमेरिका की शह पर हो रहे हैं।
अयातुल्लाह खामनेई ने कहा कि अमेरिका के हाथ बच्चों, महिलाओं और बेगुनाह लोगों के खून से सने हुए हैं। इस युद्ध के पीछे अमेरिका ही है।