Hindi

कतर की कैद से अपने नौसैनिकों को छुड़ाने भारत के पास क्या रास्ता?

Hindi

कतर में भारतीय सैनिकों को सजा

कतर में 8 भारतीय पूर्व नौसैनिकों को मौत की सजा मिली है। उन्हें राहत दिलाने की कोशिश शुरू हो गई है। एक्सपर्ट के मुताबिक, यह निचली अदालत का फैसला है, संवैधानिक पीठ से पुष्टि बाकी है।

Image credits: Pexels
Hindi

कतर में भारतीय नौसेनिकों पर आरोप

अल दाहरा कंपनी के कर्मचारी इन भारतीयों को जासूसी के कथित मामले में 30 अगस्त 2022 को अरेस्ट किया गया था। कतर के अधिकारियों ने उन पर लगाए गए आरोप सार्वजनिक नहीं किए थे।

Image credits: Pexels
Hindi

कतर में नौसैनिकों के छुड़ाने का विकल्प

भारत के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि इसकी ऊपरी अदालत में अपील की जाएगी। सजा पाए भारतीय नागरिकों के समर्थन में सबूत रखे जाएंगे। सजा कम कराने की कोशिश की जाएगी।

Image credits: Pexels
Hindi

किस कानून से मिलेगी नौसैनिकों को राहत

इटली मरींस केस में अंतरराष्ट्रीय कानूनों, समुद्री क्षेत्र अधिनियम 1976, भारतीय दंड संहिता और UNCLOS 1982 के तहत कानूनी लड़ाई लड़ी गई थी। कतर में इसी की मदद ली जा सकती है।

Image credits: Pexels
Hindi

क्या है UNCLOS कानून

संयुक्त राष्ट्र समुद्री कानून संधि (UNCLOS) साल 1982 में तय अंतरराष्ट्रीय संधि है। इसमें देशों की संप्रभुता, सामुद्रिक क्षेत्रों, अधिकार,नौसैनिक अधिकारों के कई प्रावधान हैं। 

Image credits: Pexels
Hindi

अभी तक क्या विकल्प अपनाया गया

कतर में भारत के पूर्व नौसैनिकों को बचाने परिजनों ने 'कतर के अमीर' शेख तमीम बिन हमद अल थानी के सामने दया याचिका दायर की है, जो रमजान और ईद पर क्षमादान देते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

कतर में कब-कब क्या हुआ

पूर्व नौसेनिक कतर अमीरी नौसेना में इतावली यू-212 स्टील्थ पनडुब्बियों को शामिल करने का काम देख रहे थे। 2022 में कस्टडी के 11 महीने बाद एकांत कारावास से बाहर आए अब मौत की सजा मिली।

Image credits: Pexels

गाजा में हमास ने कहां छुपाए इजराइली बंधक, सैटेलाइट तक नहीं ढूंढ पा रहा

Gaza में बच्चों के हाथों पर क्यों बांधे जा रहे धागे, वजह चौंकाने वाली

कतर है आतंकियों का सबसे बड़ा रहनुमा, कई बार हो चुका साबित

Gaza में टैंकों के साथ घुसी इजराइली सेना, अब Hamas की खैर नहीं