Hindi

गाजा में हमास की सुरंगों का इजराइल ने निकाला तोड़, अब बचना नामुमकिन

Hindi

इजराइल की सबसे बड़ी चुनौती

गाजा में हमास ने रहस्यमयी सुरंगें बना रखी है। विशेषज्ञों को मुताबिक, ये सुरंगे ही इजाइली सेना के लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं। घनी आबादी के बीच बनी इन सुरंगों तक पहुंचना मुश्किल है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास की सुरंगों का तोड़

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब इजरालयी सेना ने स्पॉन्ज बम से इन सुरंगों का तोड़ निकाल लिया है। इस बम की मदद से इन सुरंगों को पूरी तरह तबाह करने की तैयारी है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में हवाई हमले

इजराइल गाजा पर लगातार हवाई हमले कर रहा है। कहा जाता है कि गाजा में बनी सुरंगों में ही हमास आतंकी पनाह लिए हुए हैं। इसलिए इजराइली सेना इन सुरंगों को सबसे बड़ी चुनौती मान रही है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या इजराइली बंधक इन्हीं सुरंगों में

गाजा में घनी आबादी के बीच इमारतों के नीचे हमास की सुरंगों का जाल बिछा हुआ है। माना जा रहा है कि हमास ने इजराइली बंधकों को इन्हीं सुरंगों में रखा है। जिनमें महिलाएं, बच्चे शामिल हैं

Image credits: Getty
Hindi

कितनी लंबी गाजा की सुरंगे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन सुरंगों का जाल 500 किलोमीटर तक फैला है। ये 70 मीटर तक गहरी हैं। गाजा की 360 वर्ग किलोमीटर तक के इलाके में सुरंगें फैली हुई हैं।

Image credits: Getty
Hindi

स्पॉन्ज बम क्या है

स्पॉन्ज बम प्लास्टिक कंटेनर में बंद उपकरण है। इसमें एक धातु के दो हिस्से हैं, जो दो अलग-अलग तरल पदार्थ हैं। इस बम को फोड़ने पर दोनों पदार्थ मिलकर खास तरह का फोम बन निकलते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

स्पॉन्ज बम का फोम क्या करेगा

हमास की सुरंगों से निपटने इजराइल स्पॉन्ज बम बना रहा है। ये बम फूटने के बाद एक फोम बनकर तेजी से फैलता है और फिर ठोस बन जाता है। इसे बेहद खतरनाक माना जाता रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

स्पॉन्ज बम से कैसे तबाह होंगी सुरंगें

जब इस बम से निकलने वाला फोम ठोस बन जाएगा तो गाजा में बनी सुरंगोंका रास्ता रूक जाएगा और सुरंगें पूरी तरह बेकार हो जाएंगी। यह सुरंगों के द्वार को सील कर देगा।

Image credits: Getty
Hindi

सुरंगों में ही रह जाएंगे हमास आतंकी

टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल केमिकल ग्रेनेड की टेस्टिंग भी कर रहा है, जो सुरंग के प्रवेश द्वार को सील कर देगा, जिससे हमास आतंकी बाहर नहीं आ पाएंगे।

Image Credits: Getty