World news
गाजा में हमास ने रहस्यमयी सुरंगें बना रखी है। विशेषज्ञों को मुताबिक, ये सुरंगे ही इजाइली सेना के लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं। घनी आबादी के बीच बनी इन सुरंगों तक पहुंचना मुश्किल है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब इजरालयी सेना ने स्पॉन्ज बम से इन सुरंगों का तोड़ निकाल लिया है। इस बम की मदद से इन सुरंगों को पूरी तरह तबाह करने की तैयारी है।
इजराइल गाजा पर लगातार हवाई हमले कर रहा है। कहा जाता है कि गाजा में बनी सुरंगों में ही हमास आतंकी पनाह लिए हुए हैं। इसलिए इजराइली सेना इन सुरंगों को सबसे बड़ी चुनौती मान रही है।
गाजा में घनी आबादी के बीच इमारतों के नीचे हमास की सुरंगों का जाल बिछा हुआ है। माना जा रहा है कि हमास ने इजराइली बंधकों को इन्हीं सुरंगों में रखा है। जिनमें महिलाएं, बच्चे शामिल हैं
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन सुरंगों का जाल 500 किलोमीटर तक फैला है। ये 70 मीटर तक गहरी हैं। गाजा की 360 वर्ग किलोमीटर तक के इलाके में सुरंगें फैली हुई हैं।
स्पॉन्ज बम प्लास्टिक कंटेनर में बंद उपकरण है। इसमें एक धातु के दो हिस्से हैं, जो दो अलग-अलग तरल पदार्थ हैं। इस बम को फोड़ने पर दोनों पदार्थ मिलकर खास तरह का फोम बन निकलते हैं।
हमास की सुरंगों से निपटने इजराइल स्पॉन्ज बम बना रहा है। ये बम फूटने के बाद एक फोम बनकर तेजी से फैलता है और फिर ठोस बन जाता है। इसे बेहद खतरनाक माना जाता रहा है।
जब इस बम से निकलने वाला फोम ठोस बन जाएगा तो गाजा में बनी सुरंगोंका रास्ता रूक जाएगा और सुरंगें पूरी तरह बेकार हो जाएंगी। यह सुरंगों के द्वार को सील कर देगा।
टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल केमिकल ग्रेनेड की टेस्टिंग भी कर रहा है, जो सुरंग के प्रवेश द्वार को सील कर देगा, जिससे हमास आतंकी बाहर नहीं आ पाएंगे।