Hindi

हमास के आतंकियों को चूहों की तरह बिल से बाहर लाएगा ये इजरायली वेपन

सुरंगों में छिपे हमास के आतंकियों को निकालने के लिए इजरायल नया सीक्रेट वेपन लेकर आया है। यह आतंकियों को चूहों की तरह बिल से बाहर लाएगा। हमास के सुरंग इजरायल के लिए चुनौती हैं।

Hindi

हमास ने बिछाया है सुरंगों का जाल

हमास ने गाजा के 360 वर्ग किलोमीटर इलाके में सुरंगों का जाल बिछाया है। ये सुरंगें अलग-अलग तरह की हैं। ये सैकड़ों किलोमीटर लंबी और 80 मीटर तक गहरी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

स्पंज बम से बाहर आएंगे सुरंगों में छिपे आतंकी

सुरंगों में छिपे आतंकियों को खत्म करने के लिए इजरायल स्पंज बम नाम का नया हथियार लेकर आया है। इससे अचानक स्पंज का विस्फोट होता है। इजरायल बड़े पैमाने पर स्पंज बम तैयार कर रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

सुरंगों के गेट बंद करेगा स्पंज बम

स्पंज बम में धमाका किए जाने से भारी मात्रा में स्पंज फैलता है। बाद में यह कठोर हो जाता है। इसका इस्तेमाल सुरंगों के गेट बंद करने के लिए होगा। इससे आतंकी बाहर नहीं निकल पाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

ऐसा है स्पंज बम

स्पंज बम तैयार करने के लिए प्लास्टिक कंटेनर में दो अलग-अलग तरल पदार्थों को रखा जाता है। इनके बीच एक दीवार होती है, जिससे दोनों पदार्थों आपस में नहीं मिल पाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ऐसे काम करता है स्पंज बम

स्पंज बम में धमाका करने पर दोनों तरल पदार्थों के बीच की दीवार को हटा दिया जाता है, जिससे केमिकल मिलते हैं और बड़ी मात्रा में फोम तैयार करते हैं। यह फोम खाली जगह की ओर बढ़ता है।

Image credits: Getty
Hindi

फोम भरकर बंद किए जाएंगे सुरंग

सुरंग के गेट पर अगर स्पंज बम का धमाका किया जाए तो सुरंग में फोम भर जाएगा। सुरंगों के बहुत से दरवाजों को बंद किया जाए तो आतंकियों को आखिरकार बाहर आना होगा या वे अंदर ही मर जाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

लंबे समय से स्पंज बम पर काम कर रहा इजरायल

इजरायल लंबे समय से स्पंज बम पर काम कर रहा है। 2021 में गाजा सीमा के पास एक अभ्यास के दौरान IDF के जवान स्पंज बम का इस्तेमाल सुरंग के गेट पर करते दिखे थे।

Image Credits: Getty