इजराइल-हमास जंग को 23 दिन हो चुके हैं। इस युद्ध में अब तक दोनों तरफ से 9000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
इसी बीच, रिपब्लिकन पार्टी से अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने कहा है कि इजरायल को हमास के आतंकियों के सिर काटकर गाजा बॉर्डर पर लटका देना चाहिए।
अमेरिका में रिपब्लिकन नेता रामास्वामी ने कह- हमास ने इजरायल में जिस तरह का हमला किया, वो माफी के काबिल नहीं है। इसका बदला हमास को पूरी तरह खत्म करके ही लिया जा सकता है।
रामास्वामी ने कहा- सबसे अच्छा होगा कि इजराइल की सेना हमास के 100 टॉप कमांडर के सिर काटकर लाएं और गाजा बॉर्डर पर टांग दे। ताकि दोबारा कोई 7 अक्टूबर जैसे आतंकी हमले की सोच भी न सके।
इतना ही नहीं, रामास्वामी ने बाइडेन सरकार की आलोचना करते हुए कहा- ईरान को 6 बिलियन डॉलर देना अमेरिका की बेवकूफी थी। इसी पैसे का इस्तेमाल ईरान ने हमास को फंडिंग में किया।
भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी अमेरिकी कारोबारी हैं। रिपब्ल्किन पार्टी से राष्ट्रपति पद की दौड़ के लिए दावेदारी ठोकने के बाद से ही वो खबरों में बने हुए हैं।
वहीं, इजराइल के पीएम नेतन्याहू का कहना है कि हम हमास को खत्म करके अपने बंधकों को छुड़ाएंगे। मानवता और अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए हमास को जड़ से मिटाना जरूरी है।
बता दें कि इजराइल-हमास युद्ध में अब तक इजराइल के 1400 लोगों की मौत हुई है, वहीं गाजा में 7700 लोग मारे जा चुके हैं। दोनों ओर से 9000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।