World news

PHOTOS: दुनिया से कटा 23 लाख गाजा वासियों का संपर्क, खाना-पानी को तरसे

Image credits: Getty

हमास का सफाया कर देगा इजराइल

गाजा में जमीनी हमले से पहले इजराइल ने हमास को पूरी तरह खत्म करने का प्रण ले लिया है। इजराइली सेना अपने जमीनी अभियान को तेज करने के साथ हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है।

Image credits: Getty

गाजा का संपर्क बाहरी दुनिया से कटा

इजराइल ने गाजा पट्टी में इंटरनेट और संचार से सभी माध्यम बंद कर दिए हैं। जिसकी वजह से वहां रहने वाले 23 लाख लोगों संपर्क आपस और बाहरी दुनिया से कट गया है।

Image credits: Getty

गाजा में इंटरनेट, संचार ठप

इजराइल के एयर स्ट्राइक की वजह से गाजा सिटी में लगातार बमबारी हो रही है। फिलिस्तीन टेलीकॉम प्रोवाइडर 'पालटेल' ने बताया इंटरनेट, सेल्युलर और लैंडलाइन सेवाएं पूरी तरह बाधित हैं।

Image credits: Getty

इंटरनेट-फोन बंद होने का प्रभाव

गाजा पट्टी में संचार का माध्यम ठप हो जाने से लोग अपनों तक का हालचाल नहीं ले पा रहे हैं। इस वजह से इजराइली हमले में मारे जाने वाले लोगों और जमीनी कार्रवाई की जानकारी नहीं मिल पा रही

Image credits: Getty

गाजा वासी खाना-पानी को तरसे

अभी भी कुछ सैटेलाइट फोन काम कर रहे हैं। गाजा एक हफ्ते से अंधेरी दुनिया में डूबा है। खाना-पानी के लिए लोग तरह रहे हैं। गाजा के आम लोग इस युद्ध और हमले से काफी डरे हुए हैं।

Image credits: Getty

अस्पताल और मदद अभियान बंद

संयुक्त राष्ट्र के मानवीय समन्वयक लिन हेस्टिंग्स ने X पर पोस्ट कर बताया है कि फोन और इंटरनेट सेवाएं ठप होने से अस्पताल और सहायता अभियान नहीं संचालित हो पा रहे हैं।

Image credits: Getty

गाजा में डॉक्टरों से संपर्क नहीं

कुछ लोगों का कहना है कि डॉक्टरों और एंबुलेंस तक से संपर्क नहीं हो पा रहा है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय सहायता समूहों का कहना है कि वे सैटेलाइट फोन से कुछ कर्मचारियों के संपर्क में ही हैं

Image credits: Getty

खारा पानी पीकर जिंदा हैं

रिपोर्ट्स के मुताबकि, फिलिस्तीन के अल-शिफा अस्पताल में करीब 50,000 फिलिस्तीनियों ने पनाह ली है। रोटी और दाल से किसी तरह पेट भर रहे हैं। सभी खारा पानी पीने को मजबूर हैं।

Image credits: Getty