इजराइल-हमास जंग थमती नजर नहीं आ रही है। इसी बीच, यूनाइटेड नेशन्स रिलीफ एंड वर्क एजेंसी के वेयरहाउस में रखी राहत सामग्री को Gaza के लोगों ने लूट लिया।
लोग जबर्दस्ती वेयरहाउसों में घुस गए और आटा समेत दूसरी खाने-पीने की चीजें उठा ले गए। इस पर UN ने चिंता जताते हुए कहा कि गाजा में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।
गाजा में इस समय हर तरफ लूटमार मची है। इजराइल ने युद्ध शुरू होने के बाद से ही गाजा में खाना-पानी और ईंधन सप्लाई रोक रखी है।
ऐसे में UN और कुछ अन्य देशों से आने वाली राहत सामग्री को मिस्र के रॉफा बॉर्डर क्रॉसिंग से गाजा में पहुंचाया गया है। 84 ट्रक राहत सामग्री पहुंची है, जिसे UN ने नाकाफी बताया है।
वहीं, इजरायली सेना हमास के आतंकियों को गाजा में खोज-खोजकर मार रही है। इजराइल के मरकावा टैंक आतंकियों के ठिकानों पर आग के गोले बरसा रहे हैं।
IDF के टैंकों ने अब तक हमास के कई ठिकानों को उड़ा दिया है। गाजा में हर तरफ धुआं, मलबा और अफरा-तफरी मची हुई है।
गाजा में तबाही का आलम ये है कि वहां कि 40 प्रतिशत से ज्यादा बिल्डिंग्स जमींदोज हो चुकी हैं। लोग जान की भीख मांग रहे हैं, लेकिन हमास की जिद के आगे किसी की नहीं चल रही।
इजराइली सेना ने गाजा के बैत हानून और अल बुरेजी पर जमीनी हमले किए हैं। हमास के खिलाफ हमलों में इजरायल व्हाइट फॉस्फोरस बमों का इस्तेमाल कर रहा है।