World news

अब इजराइल से जान की भीख मांग रहे फिलिस्तीनी, Gaza में मची आटे की लूट

Image credits: Getty

Gaza के लोगों ने लूटीं आटे की बोरियां

इजराइल-हमास जंग थमती नजर नहीं आ रही है। इसी बीच, यूनाइटेड नेशन्स रिलीफ एंड वर्क एजेंसी के वेयरहाउस में रखी राहत सामग्री को Gaza के लोगों ने लूट लिया।

Image credits: Getty

Gaza में लोग जबर्दस्ती वेयरहाउस में घुसे

लोग जबर्दस्ती वेयरहाउसों में घुस गए और आटा समेत दूसरी खाने-पीने की चीजें उठा ले गए। इस पर UN ने चिंता जताते हुए कहा कि गाजा में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।

Image credits: Getty

Gaza में इस समय हर तरफ लूटमार

गाजा में इस समय हर तरफ लूटमार मची है। इजराइल ने युद्ध शुरू होने के बाद से ही गाजा में खाना-पानी और ईंधन सप्लाई रोक रखी है।

Image credits: Getty

मिस्र के रॉफा बॉर्डर से गाजा में पहुंची राहत सामग्री

ऐसे में UN और कुछ अन्य देशों से आने वाली राहत सामग्री को मिस्र के रॉफा बॉर्डर क्रॉसिंग से गाजा में पहुंचाया गया है। 84 ट्रक राहत सामग्री पहुंची है, जिसे UN ने नाकाफी बताया है।

Image credits: Getty

Gaza में हमास आतंकियों को चुन-चुनकर मार रहा इजराइल

वहीं, इजरायली सेना हमास के आतंकियों को गाजा में खोज-खोजकर मार रही है। इजराइल के मरकावा टैंक आतंकियों के ठिकानों पर आग के गोले बरसा रहे हैं।

Image credits: Getty

IDF के टैंकों ने हमास के कई आतंकी ठिकाने उड़ाए

IDF के टैंकों ने अब तक हमास के कई ठिकानों को उड़ा दिया है। गाजा में हर तरफ धुआं, मलबा और अफरा-तफरी मची हुई है।

Image credits: Getty

गाजा में 40 प्रतिशत से ज्यादा बिल्डिंग्स जमींदोज

गाजा में तबाही का आलम ये है कि वहां कि 40 प्रतिशत से ज्यादा बिल्डिंग्स जमींदोज हो चुकी हैं। लोग जान की भीख मांग रहे हैं, लेकिन हमास की जिद के आगे किसी की नहीं चल रही।

Image credits: Getty

हमास पर व्हाइट फास्फोरस बम से हमला कर रहा इजराइल

इजराइली सेना ने गाजा के बैत हानून और अल बुरेजी पर जमीनी हमले किए हैं। हमास के खिलाफ हमलों में इजरायल व्हाइट फॉस्फोरस बमों का इस्तेमाल कर रहा है।

Image credits: Getty