Hindi

क्या इजराइल पर हमले के पीछे इस देश ने रची हमास संग साजिश, क्या है दावा

Hindi

इजराइल पर हमले के पीछे कौन

'यरुशलम पोस्ट' में दावा किया है कि इजराइल पर 7 अक्टूबर को हमास ने अचानक से ही हमले नहीं किए। इसके लिए एक साल तक हमास-ईरान ने मिलकर साजिश रची थी।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल पर हमले पर दावा

'यरुशलम पोस्ट' ने मोसाद के सूत्रों के हवाले से दावा किया कि 7 अक्टूबर से पहले हमास नेताओं और ईरानी अफसरों के बीच चार मुलाकातें हुईं। दोनों तरफ से फोन पर भी बातें हुईं।

Image credits: Getty
Hindi

क्या ईरान कर रहा था हमास की मदद

इजराइल के इंटेलिजेंस एंड टेररिज्म इन्फॉर्मेशन सेंटर (ITIC) की रिपोर्ट बताती है कि 2023 में ईरान के आला अफसरों की हमास नेताओं से चार मुलाकातें और कई बार फोन पर बातें हुईं।

Image credits: Getty
Hindi

क्या ईरान ने कराए इजराइल पर हमले

मोसाद के अनुसार, इसके पुख्ता सबूत नहीं है लेकिन ये तय है कि बिना ईरान की मदद हमास इतना खौफनाक हमला नहीं कर सकता था। हमास को ईरान से फंडिंग, हथियार, ट्रेनिंग, मदद मिली।

Image credits: Getty
Hindi

क्या हमास-हिजबुल्लाह को ईरान का साथ

ITIC की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान सीधे इजराइल से नहीं टकराना चाहता। इसलिए वह हमास और हिजबुल्लाह के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहा है। पहले भी ऐसी हरकत कर चुका है।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान क्यों करवाएगा अटैक

ITIC की रिपोर्ट का दावा है कि, ईरान, हमास, इस्लामिक जिहाद इन फिलिस्तीन और हिजबुल्लाह जैसे कट्टरपंथी गुटों से अपने दुश्मनों पर हमले करवाकर खुद सीधी जंग से बचता है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या ईरान की बात मानता है हिजबुल्लाह

दावा है कि ईरान हिजबुल्लाह के जरिए ही अपने कट्टरपंथी एजेंडे को बढ़ाने का काम करता है। हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह ईरान के सर्वोच्च धार्मिक गुरु अली खामनेई का करीबी माना जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान का क्या मकसद है

ITIC रिपोर्ट का दावा है, हमास सुन्नी और ईरान शिया बहुल है। बावजूद इसके हमास, ईरान और हिजबुल्लाह का मकसद इजराइल को तबाह करना है। दो साल में हमास-ईरान की नजदीकियां बढ़ी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कब-कब हुई हमास-ईरान की बात

दावा है जुलाई 2022 में ईरानी विदेश मंत्री हुसैन आमिरअब्दुल्लाहोनियान ने सीरिया में हमास नेताओं से मुलाकात की। जनवरी 2023 और जून में हमास नेताओं की ईरान नेताओं से सीक्रेट बातचीत हुई

Image Credits: Getty