World news

गाजा में हर दिन 420 बच्चों की मौत, इजराइली सेना ने मचाया कोहराम

Image credits: Getty

गाजा में क्या हालात हैं

इजराइल हमास की युद्ध का आज 25वां दिन है। संयुक्त राष्ट्र के डेटा के अनुसार, गाजा में इजराइल हमले में हर दिन करीब 420 बच्चे चपेट में आ रहे हैं। हालात बेहद नाजुक बने हुए हैं।

Image credits: Getty

इजराइली सेना का क्या कहना है

सोमवार देर रात इजराइली सेना ने बयान जारी कर बताया कि गाजा में कई घंटे तक स्पेशल और सीक्रेट मिलिट्री ऑपरेशन में हमास के कब्जे में मौजूद अपनी महिला सैनिक को छुड़ा लिया है।

Image credits: Getty

इजराइली पीएम की चेतावनी

इजराइली पीएम ने कहा कि गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन तेज किया जाएगा। सोमवार देर रात पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा- 'इजराइल युद्ध विराम का ऐलान नहीं करेगा। यह शांति नहीं जंग का वक्त है।'

Image credits: Getty

फिलिस्तीन को नहीं रिलीज होगा फंड

इजराइली फाइनेंस मिनिस्टर बेजलेल स्मोट्रिच ने पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को एक पत्र लिखकर गया है कि नवंबर में फिलिस्तीन अथॉरिटी (PA) को किसी तरह का फंड रिलीज नहीं होगा।

Image credits: Getty

इजराइल ने क्यों लिया फैसला

इजराइली फाइनेंस मिनिस्टर ने बताया, यह फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमास हमले का फिलिस्तीन अथॉरिटी ने मदद और समर्थन किया था।

Image credits: Getty

फिलिस्तीन को फंड क्यों देता है इजराइल

सऊदी अरब के अखबार 'द नेशनल' के अनुसार, फिलिस्तीन में टैक्स कलेक्शन का अधिकार इजराइल के पास है। वो हर महीने बिजली-पानी का बिल काटकर व्यवस्थाएं चलाने तय फंड उसे देता है।

Image credits: Getty

फिलिस्तीन को सबक सिखाएंगे

इजराइली फाइनेंस मिनिस्टर ने कहा- 'फिलिस्तीन अथॉरिटी आतंकवाद का समर्थन करता है। हमारे पैसे का इस्तेमाल हमारे ही नागरिकों के खिलाफ होता ैह। इसलिए फंड्स फ्रीज किए जाएंगे।'

Image credits: Getty

इजराइल होम मिनिस्ट्री जारी करेगा फंड

इजराइल की फाइनेंस मिनिस्ट्री PA को फंड्स देने से इनकार कर रही है तो वहां के होम मिनिस्टर मोशे अर्बिल ने कहा- 'वो अरब लोकल अथॉरिटी को 5 करोड़ डॉलर जारी कर रहे हैं।'

Image credits: Getty

क्या इजराइली मंत्रालयों में कंफ्यूजन

पिछले साल इजराइली सरकार ने 2022 से 2026 तक हर साल करीब 5 करोड़ डॉलर फिलिस्तीन अथॉरिटी को देने का फैसला लिया। इस साल का बजट अब तक ट्रांसफर नहीं किया गया है।

Image credits: Pexels