इजराइल-हमास युद्ध पर पाकिस्तान ने क्यों साधी चुप्पी? जानें क्या है वजह
Hindi

इजराइल-हमास युद्ध पर पाकिस्तान ने क्यों साधी चुप्पी? जानें क्या है वजह

इजराइल-हमास वॉर, किस ओर पाकिस्तान
Hindi

इजराइल-हमास वॉर, किस ओर पाकिस्तान

इजराइल हमास युद्ध में जहां दुनिया दो हिस्सों में बंट गई है तो पाकिस्तान बैकफुट पर है। वह पूरी तरह न तो इजरायल और ना ही फिलिस्तीन के साथ खड़ा हो पा रहा है। चाहकर भी मौन रहना पड़ रहा

Image credits: Getty
पाकिस्तान में छिटपुट प्रदर्शन
Hindi

पाकिस्तान में छिटपुट प्रदर्शन

पाकिस्तान में इस युद्ध को लेकर छिटपुट प्रदर्शन हुए और वह युद्ध करने की अपील कर चुका है लेकिन विश्लेषक इसे पाकिस्तानी सत्ता पर काबिज लोगों को उनके नागरिकों के लिए दिखावा माना है।

Image credits: Getty
पाकिस्तान में प्रदर्शन का मतलब
Hindi

पाकिस्तान में प्रदर्शन का मतलब

विश्लेषक मानते हैं कि पाकिस्तान में हुए विरोध-प्रदर्शन से पाकिस्तान सरकार अपने लोगों को बस दिखाना चाहती है कि वह फिलिस्तीन के साथ है, सरकार इसको लेकर चिंतित है।

Image credits: Getty
Hindi

पाकिस्तान का अब तक का रिएक्शन

पाकिस्तान हमेशा से ही फिलिस्तीन के साथ रहा है। अभी तक इजरायल के साथ राजनयिक रिश्ते नहीं बना पाए हैं। बावजूद इसके इस मामले पर उसकी चुप्पी उसकी मजबूरी को बयां करने काफी है।

Image credits: Getty
Hindi

बदला-बदला पाकिस्तान का लहजा

7 अक्टूबर को जब इजरायल ने हमास पर हमले शुरू किए तब पाकिस्तान ने सिर्फ अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत दो देशों वाले समाधान की बात की। इस बात कब्जाई जमीन का इस्तेमाल नहीं किया।

Image credits: Getty
Hindi

क्या पाकिस्तान भेजेगा अपनी सेना

पाक इजराइल का विरोध नहीं कर रहा और फिलिस्तीनियों का विश्वास भी बनाए रखना चाहता है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जाहरा बलोच फिलिस्तीन में अपनी सेना भेजने से इनकार कर दिया है।

Image credits: Pexels
Hindi

पाकिस्तान का रिएक्शन सोचा-समझा

बीबीसी की एक रिपोर्ट में अंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार रसूल बख़्श रईस ने कहा, 'इजराइल-हमास संघर्ष में पाकिस्तान का जवाब सोचा-समझा है। आगे भी यह इसी तरह रहने वाला है।'

Image credits: Pexels
Hindi

इजराइल से बैर नहीं चाहता पाकिस्तान

रसूल बख़्श रईस कहते हैं कि 'पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार, सेना या राजनीतिक पार्टियों ने फिलिस्तीनियों के प्रति चिंता जताई, लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया जिससे इजराइल की आंखों में आएं।'

Image credits: Pexels
Hindi

अमेरिका-यूरोपीय देशों से पंगा नहीं

जानकारों के मुताबिक, पाकिस्तानियों का फिलिस्तीनियों से लगाव है लेकिन उसके रणनीतिक-आर्थिक हित अमेरिका, यूरोपीय संघ और दूसरे देशों से जुड़े हुए हैं। उन्हें नाराज नहीं करना चाहता है।

Image credits: Pexels
Hindi

सऊदी अरब को खुश करने की कोशिश

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सऊदी अरब पाकिस्तान का पुराना दोस्त है। कई बार उसे आर्थिक संकट से बाहर निकाला है। ऐसे में इजराइल-हमास जंग में वह इजराइल का रास्ता ही अपना रहा है।

Image credits: Pexels

क्या गाजा में जाकर फंस गया इजराइल, जानें क्या है सबसे बड़ी चुनौती

Hamas का सालाना बजट इतना कि बन जाएं 'गदर 2' जैसे 190 फिल्में

क्या इजराइल पर हमले के पीछे इस देश ने रची हमास संग साजिश, क्या है दावा

गाजा में हर दिन 420 बच्चों की मौत ! इजराइली सेना ने मचाया कोहराम