Hindi

क्या गाजा में जाकर फंस गया इजराइल, जानें क्या है सबसे बड़ी चुनौती

Hindi

इजराइली सेना की चुनौती

इजरायल में हमले के पीछे हमास की अलग-अलग विंग का नाम आया है। इसमें प्रमुख कसाम ब्रिगेड है, जो मिलिट्री विंग है। 1992 में बनी यह विंग इजरायली सेना से लड़ाई लड़ती है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल की चेतावनी का पलटवार

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के हमास के खात्मे की कसम का पहला जवाब कसाम ब्रिगेड ने दिया और कहा कि जमीनी हमले उसे डराते नहीं हैं। जवाब देने के लिए वे पूरी तरह तैयार हैं।

Image credits: Getty
Hindi

क्या गाजा में फंस गई इजराइली सेना

इजराइल से लड़ने की हुंकार भरने वाले कसाम बिग्रेड को लेकर विश्लेषकों का कहना है कि जमीनी लड़ाई में कसाम सुरंगों के नेटवर्क के जरिए इजरायली सैनिकों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कब और क्यों बनी कसाम ब्रिगेड

हरकत अल-मुकावामा अल-इस्लामिया (हमास) का गठन शेख अहमद यासीन ने 1987 में किया। 1992 में फिलिस्तीन पर इजरायली कब्जे के खिलाफ लड़ाई लड़ने कसाम बिग्रेड नाम की सेना बनाई।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल पर हमले में सबसे आगे

कसाम ब्रिगेड गाजा का सबसे बड़ा और सुसंगठित सशस्त्र समूह है। अपने गठन के बाद से ही इजरायल पर हमले करता रहा है। इजराइल को नुकसान पहुंचाने कई आत्मघाती हमले भी कर चुका है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने बैकफुट पर धकेला

साल 2002 में इजरायली सेना ने हवाई हमले में कसाम ब्रिगेड के संस्थापक सलाह शहादेह को मार गिराया और संगठन को बैकफुट पर धकेल दिया लेकिन जल्द ही संगठन मजबूत होकर सामने आया।

Image credits: Getty
Hindi

कसम ब्रिगेड कितना ताकतवर

CIA वर्ल्ड फैक्टबुक के मुताबिक, कसाम ब्रिगेड में 20-25 हजार सदस्य हैं। इसे लेकर अलग-अलग दावे हैं। इनके पास बंदूकें, हथगोले और बड़ी संख्या में रॉकेट हैं, जो इनकी ताकत माने जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कसाम बिग्रेड को कौन देता है पैसे

इस ब्रिगेड की सटीक ताकत का अंदाजा लगाना मुश्किल है। दावा है कि इस संगठन को ईरान से पैसा मिलता है और यहीं से वह अपनी सैन्य ताकत और क्षमताए बढ़ाता रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली सेना की चुनौती

कसाम ब्रिगेड सीधी लड़ाई की बजाय गाजा की सुरंगों का इस्तेमाल करता है। इसमें महारत हासिल है। जिसे देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि ये इजराइली सेना के लिए परेशानी बन सकते हैं।

Image Credits: Getty