Hindi

अब इजराइल का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा हमास, जंग में उतारा ऐसा हथियार

Hindi

इजराइल का नया हथियार

इजरायली सेना ने लाल सागर क्षेत्र में अपना एरो एयर डिफेंस सिस्टम (Aero Missile Defense System ) उतार दिया है। इस सिस्टम की मदद से इजराइल ने एक मिसाइल भी तबाह की है।

Image credits: Getty
Hindi

अब इजराइल के दुश्मन की खैर नहीं

इजरायली रक्षा बलों ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया कि एरो एयर डिफेंस सिस्टम को सही जगह तैनात कर दिया गया है। यह दुश्मनों की मिसाइस को ध्वस्त कर देगा और उसे मार गिराएगा।

Image credits: Getty
Hindi

एरो एयर डिफेंस सिस्टम की ताकत

एरो एयर डिफेंस सिस्टम एक मिसाइल डिफेंस सिस्टम है। इसकी मदद से इजराइली सेना ने अपनी ओर दागी गई सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल को तबाह कर दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

एरो एयर डिफेंस सिस्टम क्या करेगा

एरो सिस्टम को इजराइल ने 120 मील यानी 200 किलोमीटर से ज्यादा दूरी वाली छोटी और मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने के लिए बनाया है। सैन्य विमानों, रॉकेटों को रोकने यह नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

एरो एयर डिफेंस सिस्टम की क्षमता

इजराइल ने साल 2002 में एरो-3 मिसाइल डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण किया था। यह न्यूक्लियर, केमिकल, बायो या इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल को पूरी तरह नष्ट कर सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल का नया हथियार खतरनाक

एरो एयर डिफेंस सिस्टम हथियार ले जा रहे किसी तरह की बैलिस्टिक मिसाइलों को वायुमंडल के बाहर भी मार गिराने में सक्षम है। इजराइल अपनी रक्षा के लिए इसे जंग में उतार दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल हमास युद्ध में कितनी मौत

इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग में भ तक चल रहे युद्ध में अब तक दोनों तरफ से 9 हजार से ज्यादा लोगों गी मौत हो चुकी है। गाजा में सबसे ज्यादा इजराइली सेना ने तबाही मचाई है।

Image Credits: Getty