Hindi

इजराइल छोड़ने पर मुफ्त में लोन दे रहा ये देश, जानें क्या है ऑफर

Hindi

इजराइल-हमास वॉर, थाईलैंड का ऑफर

इजराइल-हमास की जंग के बीच थाईलैंड ने इजराइल से अपने नागरिकों को वापस लाने का एक नए स्कीम का ऐलान किया है। इसमें नागरिकों के लिए खास ऑफर दिया गया है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या है थाईलैंड सरकार की स्कीम

थाईलैंड की कैबिनेट के मुताबिक, इजराइल से आने वाले थाई नागरिकों को 1,900 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 1.58 लाख भारती रुपए का आसान कर्ज दिया जाएगा।

Image credits: Pexels
Hindi

इजराइल से आने वालों को ऑफर क्यों

आर्थिक स्थिति की वजह से इजराइल में रहने वाले थाई नागरिक स्वदेश लौटने को तैयार नहीं थे। इसको देखते हुए थाईलैंड की कैबिनट ने उन्हें प्रोत्साहित करने इस स्कीम का ऐलान किया है।

Image credits: Pexels
Hindi

क्या है थाईलैंड सरकार का प्लान

थाईलैंड की कैबिनेट ने मंगलवार को इजराइल में थाई श्रमिकों को 1,900 अमेरिकी डालर और आसान ऋण देने पर मुहर लगाई। इजराइल से अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने यह प्लान है।

Image credits: Pexels
Hindi

इजराइल में कितने थाईलैंड नागरिक

थाईलैंड श्रम मंत्रालय के अनुसार, इजराइल में कुल 30 हजार थाई नागरिक हैं। इनमें से ज्यादातर खेती का काम करते हैं। गाजा पट्टी पर इजराइली बमबारी के बीच थाई सरकार ने यह फैसला लिया।

Image credits: Pexels
Hindi

थाईलैंड सरकार करेगी मदद

थाईलैंड पीएम श्रेथा थाविसिन के मुताबिक, इजराइल से आने वाले प्रत्येक थाई नागरिकों को उनकी सरकार 50,000 थाईलैंड रुपए देने का फैसला लिया है। 150,000 थाई बात सॉफ्ट लोन भी दिया जाएगा।

Image credits: Pexels
Hindi

युद्ध में कितने थाई नागरिक मारे गए

थाईलैंड के विदेश मंत्रालय ने रविवार को बताया कि इजराइल-हमास युद्ध में कुल 32 थाई मारे गए, जबकि 19 घायल हैं। वहीं, 22 अन्य को हमास ने बंधकर बना लिया है। रिहाई की बात चल रही है।

Image Credits: Pexels